इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने कहा कि इमरान के इस्तीफा देने का वक्त खत्म हो चुका है. कल भी समय था उनके पास कि वे इस्तीफा दे देते. रेहम ने कहा कि इमरान खान चोर दरवाजे से सत्ता में आए थे. इमरान ने वसूलों की परवाह नहीं की. मैं नवंबर 2021 से पाकिस्तान में हूं. इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उनकी पूर्व पत्नी ने कहा कि कोई भी इमरान के साथ जुड़ना चाहता है.
रेहम खान ने कहा कि 177 विपक्ष के पास सांसद हैं. इसमें वे लोग शामिल नहीं हैं जो इमरान के खिलाफ वोट नहीं डालना चाहते हैं. मैंने पहले ही बता दिया था कि क्या होने वाला है. मैं चीजों को बारिकी से देखती हूं, इसलिए हमारी शादी नहीं चल सकी. यही वजह है कि बहुमत के बावजूद वे डक पर आऊट हो गए.
इमरान खान पर उनके लोगों को ही भरोसा नहीं है
रेहम ने कहा कि उनके साथ जो लोग हैं, उन्हें लगता है कि आगे इमरान के नाम पर वोट नहीं मिलेगा. वे आगे की ओर देख रहे हैं. रेहम ने कहा कि इमरान खान पर लोगों को भरोसा नहीं है. उनकी पार्टी पर भी लोगों को भरोसा नहीं है.
रेहम ने कहा कि इस रेस में कोई और नहीं था, वो दौड़ नहीं सकते, इसलिए वे हार गए. इमरान बुरे तरह से फेल हुए हैं. इमरान की पूर्व पत्नी ने कहा कि मैं कर्म में भरोसा करती हूं. इमरान और बुशरा ने जो मेरे खिलाफ एजेंडा चलाया, मेरे बारे में क्या नहीं कहा गया, ये अफसोस की बात है. रेहम ने कहा कि इमरान खान के लिए अविश्वास प्रस्ताव बर्दाश्त के बाहर है. इमरान खान की पूर्व पत्नी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने खुद को भी तबाह किया और मुझे भी तबाह किया.
रेहम ने कहा कि इमरान की पार्टी में उनके आगे और पीछे कोई नहीं है. दूसरी अन्य पार्टियों में ऐसा नहीं है. इमरान ने सभी का इस्तेमाल किया और आज वे खुद इस्तेमाल हो गए हैं. रेहम खान ने कहा कि अगर इमरान खान समझते हैं कि मैं उनकी सबसे बड़ी गलती हूं तो वे सही हैं क्योंकि वे मुझे समझ पाए. मैं गलत नहीं देख सकती और चुप नहीं रह सकती हूं.
बता दें कि रेहान और इमरान की शादी के 6 महीने बाद ही उनका तलाक हो गया था. 6 जनवरी 2015 को दोनों की शादी हुई थी.
ये भी पढ़ें