scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान: लिफ्टर से गिरे इमरान खान हुए घायल, सिर में लगी चोट

तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान जख्मी हो गए हैं. इमरान लाहौर की एक चुनावी रैली में शिरकत करने आए थे. मंच पर लिफ्टर से जाते वक्त इमरान नीचे गिर पडे. इमरान को सिर में काफी चोट लगी है. उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X

तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान जख्मी हो गए हैं. इमरान लाहौर की एक चुनावी रैली में शिरकत करने आए थे. मंच पर लिफ्टर से जाते वक्त इमरान नीचे गिर पडे. इमरान को सिर में काफी चोट लगी है. उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पाकिस्‍तान में तख्‍ता पलट नहीं होगा: इमरान खान

पाकिस्तान के लाहौर में उस समय अफरातफरी मच गई जब चुनावी रैली के दौरान तहरीके ए इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान अचानक मंच से गिर पड़े. मंच से गिरते ही चारों ओर चीख पुकार मच गई. इमरान जमीन पर पड़े थे और उनके सिर से खून बह रहा था.

जरदारी और शरीफ को जनता ने नकारा: इमरान

आनन-फानन में इमरान को इलाज के लिए लाहौर के शौकत खानुम अस्पताल ले जाया गया. इमरान के मंच से गिरने की खबर पाकिस्तान में आग की तरह फैली और उनके समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई.

इमरान जिस स्टेज पर खड़े थे वो जमीन से 14 फीट की ऊंचाई पर था. बताया जा रहा है कि गिरने से पहले इमरान मंच पर बने पाइप से टकराए थे और फिर संतुलन बिगड़ने से वो अपने कुछ समर्थकों के साथ जमीन पर धड़ाम से जा गिरे.

Advertisement

ये हादसा लाहौर के गालिब मार्केट में हुआ जहां इमरान खान एक रैली को संबोधित कर रहे थे. डॉक्टरों के मुताबिक इमरान खान की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement