scorecardresearch
 

क्या पलट जाएंगे पाकिस्तान चुनाव के नतीजे? इमरान खान ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, जानें पूरा मामला

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने पिछले महीने हुए चुनावों की प्रामाणिकता की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग बनाने की मांग की है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे इमरान खान
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे इमरान खान

पाकिस्तान में पिछले महीने चुनाव हुए थे. कई दिनों तक चले बवाल और आरोप-प्रत्यारोप के बाद पीएमएल-एन और पीपीपी ने गठबंधन कर सरकार बना ली. लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी तूफान थमा नहीं है. वोटिंग में पहले नंबर पर रहे जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. 

Advertisement

इमरान ने लगाया नतीजों में हेरफेर का आरोप

इमरान ने धांधली के आरोपों से घिरे हालिया आम चुनावों की प्रामाणिकता की जांच के लिए सेवारत न्यायाधीशों का एक न्यायिक आयोग बनाने की मांग की है. पाकिस्तान में पिछले महीने 8 फरवरी को चुनाव हुए थे. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने नतीजों को हेरफेर का आरोप लगाते हुए स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. 

याचिका में क्या मांग की गई?

पीटीआई के नेता और सीनियर वकील हामिद खान ने इमरान की तरफ से याचिका दायर की है. इसमें कहा गया है कि आयोग को 8 फरवरी को हुए आम चुनावों की प्रक्रिया, संचालन और उसके नतीजों से संबंधित मामलों की जांच, ऑडिट और समीक्षा करनी चाहिए और जांच पूरी कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए. 

याचिका में मांग की गई है कि जांच पूरी होने और नतीजे सार्वजनिक होने तक संघीय और पंजाब स्तर पर सरकार बनाने के सभी परिणामी कार्यों को तुरंत निलंबित कर दिया जाए. इमरान खान की पार्टी का दावा है कि उसने नेशनल असेंबली में लगभग 180 सीटें जीती थीं लेकिन नतीजों में धांधली हुई है. 

Advertisement

जारी है इमरान की पार्टी का प्रदर्शन
 
हालांकि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इस आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि मतदान निष्पक्ष तरीके से हुआ और नतीजे उसी के अनुसार आए हैं. हालांकि पीटीआई संसद में शामिल हो गई है लेकिन सदन से लेकर सड़क तक उसका विरोध प्रदर्शन जारी है. चुनाव के बाद इमरान की पार्टी ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में सरकार बना ली है. 

पीएमएल-एन और पीपीपी ने किया गठबंधन

लंबी राजनीतिक अस्थिरता के बाद पाकिस्तान में पिछले महीने चुनाव हुए थे जिसकी मतगणना कई दिनों तक चली थी. सबसे अधिक 93 सीटें इमरान खान समर्थित उम्मीदवारों को मिलीं. दूसरे नंबर पर नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज रही जिसे 75 मिलीं. वहीं तीसरे नंबर पर रही बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के हिस्से में 54 सीटें आई थीं. पीएमएल-एन और पीपीपी ने गठबंधन कर पाकिस्तान में सरकार बनाई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement