गोली लगने के बाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हालत स्थिर बनी हुई है. लेकिन इमरान खान के समर्थकों के लिए जो परेशान करने वाली खबर है वो ये है कि गोली का टुकड़ा उनकी टांग में फंस गया है. डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.
70 साल के इमरान खान को गुरुवार को पाकिस्तान स्थित पंजाब में रैली के दौरान एक शख्स ने गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद इमरान खान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में जाया गया जहां ऑपरेशन कर टांग में फंसी गोली निकाली गई लेकिन गोली के कुछ टुकड़े उनके पैर की हड्डी में फंस गए हैं.
लाहौर में शौकत खानम अस्पताल के बाहर इमरान खान के पूर्व स्वास्थ्य सलाहकार डॉ फैसल सुल्तान ने ऑपरेशन के बाद कहा कि उनकी हालत स्थिर है. डॉ फैसल सुल्तान ने कहा कि एक्स रे रिपोर्ट और स्कैन के अनुसार उनकी टांग में गोलियों के टुकड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनके टिबिया शीन (tibia shin) हड्डी में गोली का एक टुकड़ा फंसा हुआ है. टिबिया शीन पैर की सामने वाली हड्डी को कहते हैं.
डॉक्टर अभी इमरान खान की हालत और सुधरने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि इलाज प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके. इस बीच शौकत खानम अस्पताल में भर्ती इमरान खान की तस्वीरें आई है. इमरान खान अस्पताल में भर्ती दिख रहे हैं.
'अजान के टाइम म्यूजिक... फैसला किया इसे छोड़ना नहीं', इमरान पर गोली चलाने वाले शख्स ने बताई कहानी
हमले की जानकारी देते हुए इमरान के सहयोगी और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि ये एक 9 mm के पिस्टल से हमला नहीं था. इमरान पर जिससे गोलियां चलाई गई वो एक ऑटोमैटिक हथियार था. इसके बारे में कोई दो राय नहीं है. बता दें कि इमरान पर जिस दौरान ये हमला हुआ था उस वक्त वे ट्रक के कंटेनर पर सवार थे. हमलावर फैजल भट्ट ने नीचे से उन पर गोलियां चलाई थी.
रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार यानी कि 3 नवंबर को पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पीटीआई के चेयरमैन इमरान खान पर हमला हुआ था. ये हमला तब हुआ जब इमरान का आजादी मार्च का कारवां इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा था. तभी इमरान खान पर हमलावर फैजल भट्ट ने गोली चलाई. तभी वहां मौजूद एक शख्स ने उन्हें पकड़ लिया.
इस हमले में कुल 14 लोग घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है.