पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि इमरान खान की सरकार से जुड़े किसी भी सरकारी अधिकारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के बिना विदेश यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. इतना ही नहीं, एजेंसी ने इस संबंध में जरूरी निर्देश सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को भी दिए हैं. साथ ही अपने इमिग्रेशन ऑफिसर्स को हाई अलर्ट पर रखा है.
पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के कुछ घंटे बाद यह कदम उठाया गया है. देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के आव्रजन (Immigration) कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
साथ ही उन सभी सरकारी अधिकारियों को रोकने का निर्देश दिया गया है, जो बिना एनओसी के विदेश यात्रा करना चाहते हैं. इसके साथ ही विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की जांच तेज कर दी गई है.
बता दें कि हाल ही में इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त फराह खान दुबई चली गई थीं. अब संभावना जताई जा रही है कि नई सरकार बनने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं उनके पति अहसान जमील गुर्जर पहले ही अमेरिका जा चुके हैं.
मरियम का फराह खान पर हमला
विपक्ष का आरोप है कि अधिकारियों को उनकी पसंद के आधार पर ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए फराह को बड़ी रकम मिली थी. ये बहुत बड़ा घोटाला था. वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने दावा किया कि फराह खान ने इमरान और उनकी पत्नी के इशारे पर भ्रष्टाचार किया है.
देश को कल मिलेगा नया प्रधानमंत्री
गौरतलब है कि पाकिस्तान में सोमवार को एक नया प्रधानमंत्री मिलेगा. नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ 174 वोट पड़े थे.
वहीं, संयुक्त विपक्ष पहले ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को अपना संयुक्त उम्मीदवार बना चुका है.