scorecardresearch
 

Imran khan: सत्ता परिवर्तन के बाद भागने वाले सरकारी अफसरों पर शिकंजा, बिना परमिशन नहीं छोड़ सकेंगे पाकिस्तान

Imran khan: पाकिस्तान में सत्ता बदल चुकी है. इमरान खान सरकार गिर चुकी है. इसके बाद उन सभी सरकारी अधिकारियों को बिना एनओसी के देश छोड़ने की अनुमति नहीं होगी, जो इमरान सरकार में पदों पर आसीन थे. फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने अपने इमिग्रेशन ऑफिसर्स को हाईअलर्ट पर रखा है.

Advertisement
X
इमरान खान (फाइल फोटो)
इमरान खान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इमरान के खिलाफ पड़े थे 174 वोट
  • हाई अलर्ट पर हैं इमिग्रेशन ऑफिसर्स

पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि इमरान खान की सरकार से जुड़े किसी भी सरकारी अधिकारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के बिना विदेश यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. इतना ही नहीं, एजेंसी ने इस संबंध में जरूरी निर्देश सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को भी दिए हैं. साथ ही अपने इमिग्रेशन ऑफिसर्स को हाई अलर्ट पर रखा है. 

Advertisement

पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के कुछ घंटे बाद यह कदम उठाया गया है. देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के आव्रजन (Immigration) कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

साथ ही उन सभी सरकारी अधिकारियों को रोकने का निर्देश दिया गया है, जो बिना एनओसी के विदेश यात्रा करना चाहते हैं. इसके साथ ही विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की जांच तेज कर दी गई है.

बता दें कि हाल ही में इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त फराह खान दुबई चली गई थीं. अब संभावना जताई जा रही है कि नई सरकार बनने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं उनके पति अहसान जमील गुर्जर पहले ही अमेरिका जा चुके हैं.

Advertisement

मरियम का फराह खान पर हमला

विपक्ष का आरोप है कि अधिकारियों को उनकी पसंद के आधार पर ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए फराह को बड़ी रकम मिली थी. ये बहुत बड़ा घोटाला था. वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने दावा किया कि फराह खान ने इमरान और उनकी पत्नी के इशारे पर भ्रष्टाचार किया है.

देश को कल मिलेगा नया प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि पाकिस्तान में सोमवार को एक नया प्रधानमंत्री मिलेगा. नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ 174 वोट पड़े थे. 
वहीं, संयुक्त विपक्ष पहले ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को अपना संयुक्त उम्मीदवार बना चुका है.

 

Advertisement
Advertisement