scorecardresearch
 

कुर्सी पर लटकती तलवार के बीच इमरान खान ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से क्या बात की?

पाकिस्तान का सियासी संकट गहराता जा रहा है और इमरान खान की कुर्सी जल्द ही उनसे छिन सकती है. इसी बीच इमरान खान ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की है. बातचीत के दौरान उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि पाकिस्तान जैसे गैर-पक्षपाती देश संघर्ष को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement
X
इमरान खान की कुर्सी खतरे में है (Photo- AFP)
इमरान खान की कुर्सी खतरे में है (Photo- AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति से इमरान खान की बातचीत
  • मानवीय मदद का किया जिक्र
  • कहा- मतभेद को पाकिस्तान जैसे गैर-पक्षपाती देश खत्म कर सकते हैं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर तलवार लटकी हुई है. विपक्षी दलों और उनकी पार्टी के ही कुछ लोगों ने उन्हें सत्ता से हटाने की पूरी तैयारी कर ली है. उनके खिलाफ नेशनल एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है जिस पर 31 मार्च को बहस शुरू की जाएगी. सियासी उथल-पुथल के बीच इमरान खान ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत की है. इमरान खान ने जेलेंस्की से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान जैसे गैर-पक्षपाती देश रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

Advertisement

इमरान खान और वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई. इस बातचीत में इमरान खान ने पाकिस्तान का पक्ष दोहराते हुए कहा कि दोनों देशों (रूस-यूक्रेन) को तत्काल तनाव खत्म कर कूटनीतिक तरीके से मतभेदों को दूर करने की आवश्यकता है.

दोनों नेताओं की बातचीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से एक बयान जारी किया गया. बयान के अनुसार, इमरान खान ने जेलेंस्की से बातचीत के दौरान कहा, 'पाकिस्तान जैसे गैर-पक्षपाती देश मतभेदों को खत्म करने के प्रयासों को मजबूत करने में सहायक भूमिका निभाने और एक राजनयिक समाधान की स्थिति में हैं.'

बयान में कहा गया है, 'उन्होंने (इमरान खान ने) यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर गहरा खेद व्यक्त किया. पीएम ने पाकिस्तान की स्थिति को दोहराते हुए तनाव को तत्काल समाप्त करने और बातचीत, कूटनीति के जरिए संघर्ष को खत्म करने पर जोर दिया.'

Advertisement

इमरान खान ने बातचीत के दौरान कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष का विकासशील देशों पर प्रतिकूल आर्थिक प्रभाव हो रहा है. 

उन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन में नागरिकों के लिए मानवीय राहत के महत्व पर जोर दिया और जेलेंस्की को पाकिस्तान की तरफ से यूक्रेन भेजे गए मानवीय मदद की बात की. उन्होंने जेलेंस्की को बताया कि पाकिस्तान ने यूक्रेन में मानवीय राहत पहुंचाने के लिए दो C-130 विमान भेजे हैं.

इमरान खान ने जेलेंस्की से इस्लामिक सहयोग संगठन में यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा का भी जिक्र किया. ओआईसी विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक हाल ही में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित की गई. इमरान खान ने जेलेंस्की को बताया कि ओआईसी की बैठक में सदस्य देशों ने यूक्रेन में युद्ध से उत्पन्न सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की थी.

इमरान खान ने कहा, 'विदेश मंत्रियों ने युद्ध को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया और बातचीत पर जोर दिया.'

इमरान खान से बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि यूक्रेन के लोग बस शांति चाहते हैं. 

जेलेंस्की ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से फोन पर बातचीत की. मैंने उन्हें रूसी आक्रमण के खिलाफ हमारे संघर्ष के बारे में जानकारी दी. यूक्रेन के लोग शांति चाहते हैं. बिना किसी शर्त के यही हमारी प्राथमिकता है.' 

Advertisement

Advertisement
Advertisement