scorecardresearch
 

'इमरान खान ने RSS की किताब से सीख ली है,' बोले पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर विवाद छिड़ा है. इस विवाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आरएसएस को घसीटा है. उन्होंने इमरान खान को लेकर कहा- मानव ढाल के रूप में लोगों का इस्तेमाल करने से लेकर पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने और न्यायपालिका को डराने के लिए 'जत्थों' का नेतृत्व करने तक, उन्होंने (इमरान) आरएसएस की किताब से कुछ सीख ली है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान पर हमला बोला है. (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम इमरान खान पर हमला बोला है. (फाइल फोटो)

तोशखाना मामले में पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर तलवार लटकी है. ऐसे में देश का माहौल गरमा हुआ है. बवाल, पथराव, फायरिंग और हिंसा की खबरें आ रही हैं. ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की बौखलाहट सामने आई है. उन्होंने आरएसएस से जोड़ते हुए इमरान पर हमला बोला है. 

Advertisement

शहबाज ने ट्वीट किया और लिखा- अगर किसी को शक था तो पिछले कुछ दिनों की इमरान नियाजी की हरकतों ने उनकी फासीवादी और उग्रवादी प्रवृत्तियों को उजागर कर दिया है. लोगों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करने से लेकर पुलिस पर पेट्रोल बम फेंकने से लेकर न्यायपालिका को डराने के लिए 'जत्थों' का नेतृत्व करने तक, उन्होंने RSS की किताब से कुछ सीख ली है. उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा- इस तरह की हिटिंग के साथ एक और अफरीदी.

कोर्ट ने इमरान का गिरफ्तार वारंट रद्द किया

बता दें कि तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मुश्किलों में घिरे हुए हैं. शनिवार को वो अपने काफिले के साथ इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. खान के समर्थकों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की. उधर, जज ने न्यायिक परिसर के बाहर ही हाजिरी लगाकर इमरान को वापस जाने की इजाजत दे दी. साथ ही कोर्ट ने खान की गिरफ्तारी का वारंट रद्द कर दिया है.

Advertisement

टीवी चैनल लाइव फुटेज और हिंसक भीड़ की तस्वीरें दिखा रहे

उधर, भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान के कोर्ट में पेश होने से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कोर्ट परिसर में लाइव कवरेज पर रोक लगा दी. शनिवार को जारी एक एडवाइजरी में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) ने कहा कि टीवी चैनल लाइव फुटेज और हिंसक भीड़ की तस्वीरें दिखा रहे हैं. इससे पुलिस और एजेंसियों पर हमले हो रहे हैं. लाइव टेलीकास्ट के चलते दहशत का माहौल पैदा हो रहा है. कानून व्यवस्था, सार्वजनिक संपत्ति और लोगों की सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला लिया गया है.

रैली, सभा या जुलूस का लाइव या रिकॉर्डेड कवरेज नहीं होगा

पेमरा ने अपने आदेश में कहा है कि 18 मार्च को न्यायिक परिसर, इस्लामाबाद सहित किसी भी पार्टी, संगठन और व्यक्ति द्वारा रैली, सभा या जुलूस का लाइव या रिकॉर्डेड कवरेज नहीं होगा. आदेश का पालन नहीं करने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा. इस मामले में इमरान खान आज इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए जा रहे थे, लेकिन उनके काफिले को कोर्ट जाने से पहले इस्लामाबाद टोल प्लाजा पर ही रोक दिया गया. इसके बाद जब इमरान इस्लामाबाद के लिए निकल आए तो लाहौर स्थित उनके घर पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इस्लामाबाद जाते हुए इमरान खान ने एक वीडियो भी जारी किया. इसमें खान कह रहे हैं, "मेरे इस्लामाबाद पहुंचने पर वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे. मेरी गिरफ्तारी 'लंदन प्लान' का हिस्सा है. मेरी गिरफ्तारी नवाज शरीफ के कहने पर हो रही है."

Advertisement
Advertisement