scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान में तुरंत चुनाव हों: इमरान खान

पाकिस्‍तान में जारी सियासी संकट के बीच तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने मांग की है कि देश में चुनाव की तारीखें घोषित हों और तुरंत कार्यवाहक सरकार का गठन हो.

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान

पाकिस्‍तान में जारी सियासी संकट के बीच तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने मांग की है कि देश में चुनाव की तारीखें घोषित हों और तुरंत कार्यवाहक सरकार का गठन हो.साथ ही उन्‍होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले मौलाना तहीरुल कादरी का समर्थन किया है. इमरान खान ने कहा है कि कादरी की बातें बिल्‍कुल ठीक हैं.

Advertisement

पाकिस्‍तान की सरकार पर हमला बोलते हुए इमरान ने कहा कि पाक सरकार पूरी तरह नाकाम है इसलिए देश में फौरन चुनाव होने चाहिए. उन्‍होंने कहा कि देश में फौरन कार्यवाहक सरकार का गठन कर चुनाव कराए जाएं.

इमरान ने पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में भ्रष्‍टाचार की सबसे बड़ी वहज जरदारी हैं इसलिए उन्‍हें फौरन इस्‍तीफा दे देना चाहिए.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में 15 जनवरी को तहीरुल कादरी के नेतृत्व में हजारों लोगों ने पाकिस्तान की संसद का घेराव कर रखा है और संसद तथा सभी राज्य सरकारों को भंग करने के लिए सुबह ग्यारह बजे तक का अल्टीमेटम दिया है. ऐसा लगता है मौलाना कादरी को सेना को समर्थन हासिल है.

Advertisement
Advertisement