scorecardresearch
 

इमरान के मंत्री ने उड़ाया राफेल की शस्त्र पूजा का मज़ाक, ट्विटर यूजर्स ने धो डाला

जम्मू-कश्मीर के मसले पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है. पाकिस्तान खुद लगातार कई मोर्चों पर घिरा हुआ है और उसे लगातार मुंह की खानी पड़ रही है.

Advertisement
X
फवाद चौधरी को भारतीय ट्विटर यूजर्स का करारा जवाब
फवाद चौधरी को भारतीय ट्विटर यूजर्स का करारा जवाब

Advertisement

  • पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी का राफेल पर ट्वीट
  • ट्वीट कर राफेल विमान की शस्त्र पूजा का उड़ाया मज़ाक
  • भारतीय ट्विटर यूजर्स ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने भारत को मिले फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल का मज़ाक उड़ाया है. गुरुवार को फवाद चौधरी ने तस्वीर ट्वीट की जिसमें राफेल विमान में नींबू-मिर्च टांगकर उसका मज़ाक उड़ाया गया है, PAK मंत्री के इसी ट्वीट पर भारतीय ट्विटर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी.

जम्मू-कश्मीर के मसले पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है. पाकिस्तान खुद लगातार कई मोर्चों पर घिरा हुआ है और उसे लगातार मुंह की खानी पड़ रही है. यही कारण है कि पाकिस्तान इस तरह की हरकतें कर रहा है और अपनी टीस सोशल मीडिया पर निकाल रहा है.

फवाद चौधरी ने जब ट्विटर पर ये तस्वीर पोस्ट की, तो भारतीय यूजर्स ने उन्हें करारा जवाब दिया. कुछ भारतीय यूजर्स ने लिखा कि तुम राफेल की बात कर रहे हो, क्या तुम्हारी राफेल का एक टायर खरीदने की औकात है? इसके अलावा कुछ लोगों ने फवाद चौधरी की फोटोशॉप्ड तस्वीरों को उन्हें ही जवाब में दे दिया.

Advertisement

इसके अलावा कुछ यूजर्स ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भी मजाक उड़ाया और फोटोशॉप्ड तस्वीर डालकर लिखा कि तुम हमें परमाणु युद्ध की धमकी देते हो. साथ ही कुछ यूजर्स ने पाकिस्तान की पिछड़ी टेक्नॉलोजी का मज़ाक उड़ा दिया.

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में 8 अक्टूबर को भारत का पहला राफेल विमान रिसीव किया. इस दौरान उन्होंने शस्त्र पूजा भी की, इस दौरान राफेल के पहिए के आगे नींबू भी रखे गए थे. इसी पर पाकिस्तानी मंत्री ने मज़ाक उड़ाया है, लेकिन ऐसा करना उन्हें भारी पड़ गया.

इससे पहले जब फवाद चौधरी ने ट्विटर पर हिंदुओं को दशहरा की बधाई दी थी, तब भी भारतीय यूजर्स ने उनके काफी मज़े लिए थे.

Advertisement
Advertisement