scorecardresearch
 

अपने ही फैसलों से पलटे इमरान खान, 45 PTI सांसदों ने नेशनल असेंबली में वापस लिया अपना इस्तीफा

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में इमरान खान की पार्टी PTI के 45 सांसदों ने अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं. बता दें कि इमरान खान की पार्टी के करीब 123 सांसदों ने पिछले साल अप्रैल में अविश्वास मत के जरिए सत्ता से हटाए जाने के तुरंत बाद पद छोड़ने का फैसला किया था.

Advertisement
X
इमरान खान की पार्टी के 45 सदस्यों ने वापस लिया इस्तीफा
इमरान खान की पार्टी के 45 सदस्यों ने वापस लिया इस्तीफा

पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 45 सांसदों ने सोमवार को सामूहिक रूप से पार्टी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आदेश पर नेशनल असेंबली से अपना इस्तीफा वापस ले लिया. दरअसल इमरान खान की पार्टी के करीब 123 सांसदों ने पिछले साल अप्रैल में अविश्वास मत के जरिए सत्ता से हटाए जाने के तुरंत बाद पद छोड़ने का फैसला किया था. हालांकि, स्पीकर राजा परवेज अशरफ ने पिछली जुलाई में उनमें से सिर्फ 11 इस्तीफे ही स्वीकार किए थे और कहा था कि अन्य सांसदों को सत्यापन के लिए व्यक्तिगत रूप से बुलाया जाएगा.

Advertisement

लेकिन स्पीकर ने पिछले सप्ताह एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए 69 और इस्तीफे स्वीकार कर लिए. इसके बाद इमरान खान की पार्टी को अपनी रणनीति बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके तुरंत बाद इमरान खान ने अपनी पार्टी के सांसदों को अपना इस्तीफा वापस लेने का आदेश दिया ताकि सरकार को PTI को संसद में मुख्य विपक्षी दल बनने देने के लिए मजबूर किया जा सके.

पार्टी के नेताओं ने दी सफाई

वरिष्ठ नेता असद उमर ने कहा कि सांसदों ने स्पीकर अशरफ को ईमेल भेजकर इस फैसले की जानकारी दी. उमर ने ट्वीट किया, कि हमारा अगला कदम विपक्ष के नेता का नामांकन होगा. सदन में विपक्षी नेता एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होता है क्योंकि चुनावों की देखरेख के लिए नियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री को विपक्षी नेता के परामर्श के बाद नामित किया जाता है.

Advertisement

विपक्ष के नेता का पद चाहती है PTI

साथ ही पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि पार्टी विपक्ष के नेता और संसदीय दल के नेता का पद वापस ले सके. पीटीआई की गैर मौजूदगी में विपक्ष के नेता का पद इमरान खान की पार्टी के उन असंतुष्ट सांसदों को आवंटित किया गया जिन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा पीटीआई सांसदों ने स्पीकर के घर के बाहर धरना दिया ताकि उन्हें उनके अनुरोधों को तुरंत स्वीकार करने के लिए मजबूर किया जा सके.

पार्टी के सांसदों ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) के अधिकारियों से भी मुलाकात की और अनुरोध किया कि अगर नेशनल असेंबली के अध्यक्ष उनके इस्तीफे को मंजूरी दे देते हैं तो उन्हें अधिसूचित नहीं किया जाना चाहिए. पीटीआई ने निर्वाचन निकाय को सूचित करने के बाद अनुरोध किया कि उनके सांसद अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं और स्पीकर को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है.

क्यों वापस ले रहे इस्तीफे?

आपको बता दें कि अब तक कुल 80 पीटीआई सांसदों के इस्तीफे स्वीकार किए जा चुके हैं. लेकिन यह अभी भी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. इस्तीफे वापस लेने का यह कदम चुनाव से पहले कार्यवाहक सरकार की नियुक्ति में भूमिका निभाने में मदद कर सकता है. इमरान खान की पार्टी ने पहले ही पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा की प्रांतीय विधानसभाओं को भंग कर दिया है ताकि संघीय सरकार पर जल्द चुनाव कराने का दबाव बनाया जा सके.

Advertisement

अभी तक सरकार ने यह कहते हुए मध्यावधि चुनाव की घोषणा करने से इनकार कर दिया है कि भंग की गई विधानसभाओं के लिए चुनाव अनिवार्य रूप से 90 दिनों के भीतर और संघीय संसद के मौजूदा कार्यकाल की समाप्ति के 60 दिनों के बाद अगस्त के मध्य में होंगे.

Advertisement
Advertisement