scorecardresearch
 

पाकिस्तान: सांसदों की खरीद-फरोख्त करते इमरान खान का पुराना Audio Leak

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फिर मुश्किलों में फंस गए हैं. उनका सांसदों की खरीद-फरोख्त करते हुए एक ऑडियो लीक कर दिया गया है. वायरल क्लिप उस समय की है जब विपक्ष की घेराबंदी की वजह से इमरान खान सत्ता गंवाने की दहलीज पर खड़े थे.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से जरूर बेदखल हो गए हैं, लेकिन उनके कारनामे उन्हें अभी भी मुश्किलों में डालने का काम कर रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों से लगातार इमरान खान के पुराने ऑडियो सोशल मीडिया पर लीक किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक और ऑडियो अब सामने आ गया है जिसमें इमरान सांसदों की खरीद फरोख्त की बात कर रहे हैं.

Advertisement

वायरल ऑडियो में इमरान ने क्या कहा?

ये ऑडियो उस समय का है जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे, लेकिन विपक्ष की घेराबंदी की वजह से सत्ता गंवाने की दहलीज पर खड़े थे. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी थी, पर्याप्त सांसदों की दरकार थी, ऐसे में इमरान भी अपनी रणनीति पर काम कर रहे थे. अब उसी रणनीति का ऑडियो लीक किया गया है. उस ऑडियो में इमरान खान कह रहे हैं कि देखो हमारे पास अभी भी 48 घंटे हैं, ये लंबा समय है. बड़ी घटनाएं हो रही हैं. मैं अपनी चाले चल रहा हूं, जिन्हें अभी अवाम के सामने नहीं बताया जा सकता है. मैंने अपना मैसेज साफ दे दिया है, वो पांच (सांसदों की बात) हमारे लिए काफी जरूरी हैं. अगर वो पांच सुरक्षित कर लेते हैं, 10 हो जाए तो बाजी पूरी तरह हमारे हाथ में होगी. पूरा मुल्क अभी सतर्क है. हर कोई बस चाहता है कि किसी तरह हमारी जीत हो जाए. इसलिए कह रहा हूं कि आप अभी ये मत सोचिए कि क्या गलत है क्या सही है. अगर उन्होंने एक भी तोड़ लिया (सांसद) तो बड़ा फर्क पड़ जाएगा.

Advertisement

इमरान की पार्टी ने ऑडियो को बताया फर्जी

अब बड़ी बात ये है कि इमरान खान का ये ऑडियो क्लिप उस समय सामने आया है जब पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह इस ऑडियो लीक वाले मामले की ही जांच कर रहे हैं. उनकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी हो चुका है. ऐसे में टाइमिंग को लेकर पाकिस्तान में चर्चा जरूर हो रही है. वहीं दूसरी तरफ से इमरान के इस ऑडियो पर PTI ने भी प्रतिक्रिया दे दी है. पार्टी नेता असद उमर ने कहा है कि ये तो अलग-अलग आवाजों का एक कॉकटेल है. इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. वहीं फवाद चौधरी ने कहा है कि सभी जानते हैं कि ऐसे ऑडियो किस तरह से बनाए जाते हैं.

टाइमिंग पर उठ रहे सवाल

अभी के लिए इमरान खान की पार्टी जरूर इन ऑडियो क्लिप को फर्जी बता रही है, लेकिन इससे पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री के दो ऐसे ही ऑडियो क्लिप वायरल हो चुके हैं. उनके पीएम हाउस में विदेशी साजिश वाले ऑडियो क्लिप पर तो जमकर बवाल भी काटा गया था. ये सभी ऑडियो किसी हैकर द्वारा जारी किए जा रहे हैं, शहबाज शरीफ की सरकार खुद को इससे दूर करने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement