scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान की PCB ने कर दी 'बेइज्जती', भड़का पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 अगस्त को मुल्क के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दो मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में इमरान खान की क्रिकेट उपलब्धियों को नजरअंदाज करने पर पाकिस्तानी लोग भड़के हुए हैं.

Advertisement
X
1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत के दौरान इमरान खान
1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत के दौरान इमरान खान

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने सोमवार को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. लेकिन आजादी के जश्न के मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की एक हरकत से पाकिस्तानी भड़क गए हैं. लोग सोशल मीडिया पर पीसीबी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो में 1952 से लेकर मौजूदा समय तक की क्रिकेट से जुड़ी ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया गया है. लेकिन इस वीडियो से इमरान खान गायब हैं. यही वजह रही कि पीसीबी को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा क्योंकि पाकिस्तान को एकमात्र क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने में इमरान की अहम भूमिका रही है.

पीसीबी के वीडियो पर बवाल क्यों?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 अगस्त को मुल्क के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दो मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था. इस वीडियो में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना सबसे पहले नजर आते हैं. इसके बाद 1952 के बाद के ऐतिहासिक लम्हों को दिखाया गया है. शारजाह में जावेद मियांदाद के ऐतिहासिक छक्के, 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत, 2000 और 2012 के एशिया कप में जीत, 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में जीत सहित कई उपलब्धियों को दिखाया गया है. लेकिन इमरान खान इस वीडियो में नजर नहीं आए. खान ने पाकिस्तान को 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. वह उस समय पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कैप्टन थे. 

Advertisement

पीसीबी की इस हरकत से पाकिस्तानी लोगों में गुस्सा हैं. क्योंकि पाकिस्तान ने अभी तक सिर्फ एक बार ही एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है और उसमें इमरान की अहम भूमिका रही है. इमरान खान की भारी भरकम फैन फॉलोइंग हैं. वह पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स में शुमार रहे हैं. इसी वजह से इमरान खान को सम्मान नहीं मिलने से पाकिस्तानी भड़क गए. सोमवारको पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर 'शेमऑनपीसीबी' ट्रेंड करता रहा.

पीसीबी पर भड़क रहे लोग

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आपको शर्म आनी चाहिए. जिब्रान नाम के एक यूजर ने कहा कि पीसीबी के मौजूदा फैसला करने वालों को यह पता होना चाहिए कि आप लोग पैदा भी नहीं हुए थे, इमरान खान ने तब देश को गौरवान्वित किया था. आपने जो किया है, वह बहुत शर्मनाक है. आपकी इस नीच हरकत के बाद भी इमरान खान हमारे दिलों पर राज कर रहे हैं लेकिन आपकी जितनी निंदा की जाए, कम है.

खालिद भट्ट नाम के एक यूजर ने कहा कि ये लोग पाकिस्तानी क्रिकेट के इतिहास में उनके योगदान को याद नहीं कर रहे हैं. लेकिन यह तय है कि जब भी पाकिस्तान का इतिहास लिखा जाएगा, उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. वह हीरो के तौर पर याद किए जाएंगे. वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. 

Advertisement

नैना कहती हैं कि पाकिस्तान में इसी तरह से नायकों के साथ बर्ताव किया जाता है. जिस शख्स को पाकिस्तान में किंग ऑफ क्रिकेट वर्ल्ड कहा जाता है, उसे ये कैसे भूल सकते हैं? इसी व्यक्ति की वजह से पाकिस्तान ने 1992 का वर्ल्ड कप जीता था. इस हरकत पर आपको शर्म आनी चाहिए. 

वहीं, ग्लोबल विलेज स्पेस के सीईओ और एडिटर मोइद पीराजादा कहते हैं कि कैप्टन इमरान खान कहां है? एकमात्र शख्स जिसने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताया. पीसीबी के मूर्खों को यह अहसास तक नहीं है कि वे खुद की बेइज्जती कर रहे हैं. 

पीसीबी ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने के बाद पीसीबी अपने बचाव में आगे आया. पीसीबी ने इमरान खान को इस वीडियो से बाहर रखने के फैसले की वजह बताते हुए कहा कि इतिहास सिर्फ एक दिन की बात नहीं है. यह उन लेजेंड्स के बारे हैं, जिन्हें हमने बनाया है और उन कहानियों के बारे में, जिन्हें हमने लिखा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक लेगेसी है, जो समय के साथ-साथ आगे बढ़ी है.

बता दें कि इमरान खान तोशाखाना मामले में फिलहाल अटक जेल में बंद हैं. तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान को पांच साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराया है. इमरान खान ने तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के निचली अदालत के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement