पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव में जनता से वोट की अपील करने के लिए तमाम पार्टियां मेहनत कर रही हैं. लेकिन इन दिनों पाकिस्तान चुनाव प्रचार का एक पोस्टर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल, यह पोस्टर क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की " पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ" यानी पीटीआई का है. पीटीआई उम्मीदवार के इस पोस्टर में उम्मीदवार के साथ-साथ बॉलीवुड के दो बड़े स्टार अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित की भी तस्वीर दिख रही है. अब सवाल उठता है कि आखिर पाकिस्तान के आम चुनाव में अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित की तस्वीर क्यों लगाई गई है? हमने इसका वायरल टेस्ट करने का फैसला किया.
सबसे पहले जानिए क्या है पोस्टर में
पीटीआई के उम्मीदवार ने माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन की तस्वीरों का इस्तेमाल अपने पोस्टर पर किया है. पोस्टर पर दो और तस्वीर लगी हुई है. इन तस्वीरों के नीचे सरदार अब्बास डोगर और सरदार ओवैस डोगर लिखा हुआ है. संभवत: सरदार अब्बास डोगर उम्मीदवार का नाम है क्योंकि दूसरी तस्वीर किसी बच्चे की लगी है जिसका नाम सरदार ओवैस डोगर लिखा हुआ है.
पोस्टर पर इसके अलावा पार्टी का चुनाव चिन्ह "बल्ला" का निशान भी है. वहीं पोस्टर के सबसे ऊपरी हिस्से में उर्दू में कुछ लिखा हुआ है, जिसका अर्थ है- "मैं झुका नहीं, मैं बिका नहीं, कहीं छुप-छुपा के खड़ा नहीं! जो डटे हुए हैं लड़ाई के मैदान मैं! मुझे उन लोगों में तलाश कर." सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को पाकिस्तान के शहर मुल्तान का बताया जा रहा है. लोग ट्विटर पर इसको लेकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
A PTI candidate has pics (apparently a couple of decades old) of Amitabh Bachchan and Madhuri Dixit on his election poster pic.twitter.com/bzDGchEAvW
— omar r quraishi (@omar_quraishi) July 22, 2018
Amitabh Bachchan and Madhuri Dixit have made it to #PakistanElections. Photo via @amarguriro pic.twitter.com/LxWfK70dqK
— Naila Inayat (@nailainayat) July 22, 2018
ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई में इस तरह का पोस्टर पाकिस्तान में किसी पार्टी के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको लेकर हमने सबसे पहले पाकिस्तान के शहर मुल्तान का रुख किया. चूंकि पोस्टर इमरान खान की पार्टी से जुड़ा हुआ था तो हमने इस बात की पड़ताल की, क्या इस पार्टी का कोई सरदार अब्बास डोगर नामक उम्मीदवार इस पार्टी से जुड़ा हुआ है.
पड़ताल करने पर पता चला कि मुल्तान में पीटीआई पार्टी के कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन सरदार अब्बास डोगर नाम से कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ रहा और न ही पोस्टर में दिखने वाला व्यक्ति मुल्तान का है.
इस मामले में हमने वहां आज न्यूज के स्थानीय पत्रकार नासिर जहीर से बात की तो उन्होंने भी कहा कि पोस्टर में जो चुनाव चिन्ह है वह पीटीआई का है लेकिन मुल्तान में इस पार्टी का कोई भी उम्मीदवार सरदार अब्बास डोगर के नाम से नहीं है और न ही पोस्टर पर छपी तस्वीर किसी उम्मीदवार की है.
उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान में उम्मीदवार अपने पोस्टर बैनर में तस्वीर, चुनाव चिन्ह के अलावा चुनाव आयोग के द्वारा दिया गया नंबर भी अंकित करते हैं, जो इस वायरल तस्वीर पर नहीं है.
लेकिन यह बात हो सकती है कि शायद वायरल तस्वीर मुल्तान का न होकर पाकिस्तान के किसी और चुनाव क्षेत्र का हो. इसलिए हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि अगर तस्वीर में दिखने वाला शख्स मुल्तान का नहीं है तो कहां का है?
झूठी साबित हुई खबर
अब हमने इसको लेकर "पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ" पार्टी के अंतराष्ट्रीय मीडिया हेड अनिला ख्वाजा से बात की तो उन्होंने बताया कि तस्वीर में दिखने वाला शख्स पीटीआई में नहीं है और न ही पाकिस्तान में यह कहीं से चुनाव लड़ रहा है. अनिला ने यह भी कहा की इस तरह के सैकड़ों पोस्टर पाकिस्तान की सड़कों पर पीटीआई को बदनाम करने के लिए लगे हुए हैं. हम इसकी जांच कर रहे हैं कि कौन लोग हैं जो इस तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. ऐसे में यह खबर वायरल टेस्ट में झूठी साबित हुई. वायरल हो रही यह तस्वीर न तो असली है और न अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित का कोई संबंध पाकिस्तान में होने वाले चुनाव से है.