scorecardresearch
 

'70 साल का आदमी है, जख्मी है, फिर भी हारा हुआ नहीं है...' हमले के बाद जारी हुआ इमरान खान का प्रोमोशनल वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चेयरमैन इमरान खान ने हमले के बाद एक प्रोमोशनल वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में कहा जा रहा है कि 70 साल का आदमी है. गोली लगी हुई है. जख्मी है. इसके बावजूद वो हारा हुआ नहीं है.

Advertisement
X
पीटीआई चेयरमैन इमरान खान (फाइल फोटो)
पीटीआई चेयरमैन इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के वजीराबाद में रैली के दौरान हुए हमले के बाद इमरान खान को गोली लगी है. इस हमले में 14 और लोग भी घायल हुए हैं, जबकि एक शख्स की मौत हो गई है. इस हमले के बाद इमरान ने एक प्रोमोशनल वीडियो शेयर किया है.  

Advertisement

पीटीआई चेयरमैन इमरान खान द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के बैकग्राउंड में सुना जा सकता है, "70 साल का आदमी है. गोली लगी हुई है. जख्मी है. फिर भी हाथ उठाकर मुक्का बनाकर अपने देश को बकअप कर रहा है. इसके बावजूद वो हारा हुआ नहीं है. ये हिम्मत हमें पाकिस्तान में देखने को नहीं मिलती है." 

 

बता दें कि इस हमले को पीटीआई की ओर हत्या की कोशिश बताया गया था. इसको लेकर इमरान की पार्टी की ओर से तीन नाम लिए गए थे. पीटीआई ने पीएम शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल को इस हमले के लिए जिम्मेदार बताया था. मियां असलम इकबाल और अन्य पार्टी नेताओं ने जोर देकर कहा है कि इमरान खान के खिलाफ ये जानलेवा साजिश इन लोगों द्वारा की गई है.  

Advertisement

बीते 3 नवंबर को पाकिस्तान के गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पीटीआई के चेयरमैन इमरान खान पर हमला हुआ था. ये हमला तब हुआ जब इमरान का आजादी मार्च का कारवां इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा था. तभी इमरान खान पर फैजल भट्ट ने गोली चलाई. हालांकि वहां मौजूद एक शख्स ने इसे पकड़ लिया. हालांकि तब तक ये शख्स फायर कर चुका था. 

हमलावर ने किया कबूल 

इमरान पर हमला करने वाले शख्स ने कबूलनामा कर लिया है. उसने कहा कि उधर अजान हो रही थी, इधर ये लोग डैक लगाकर शोर कर रहे थे इस चीज को मेरे जमीर ने अच्छा नहीं माना.  फिर फैसला कर लिया कि मुझे अब इसे छोड़ना नहीं है.  

पूरा पुलिस स्टेशन स्टाफ सस्पेंड 

इमरान खान पर फायरिंग करने वाले आरोपी का बयान लीक होने पर पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही ने संज्ञान लिया है. उन्होंने संबंधित थाने के एसएचओ समेत पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है. पंजाब सरकार के मुताबिक, संबंधित थाना के अधिकारियों और सभी कर्मचारियों के मोबाइल  फोन का फॉरेंसिक ऑडिट कराया जाएगा. 

इमरान के खिलाफ चुनाव आयोग ने लिया था फैसला

बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान के खिलाफ एक बड़ा फैसला सुनाया था. इस फैसले में उन्हें विदेशी यात्राओं के दौरान मिले तोहफों को नियमों के खिलाफ बेचने और इससे फायदा कमाया था. इस फैसले के बाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा था कि अब इमरान खान की संसद की सदस्यता भी रद्द हो जाएगी और वो अगले पांच साल तक कोई चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे.  

Advertisement

लाहौर से शुरू हुआ था मार्च

इमरान ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित करार दिया था और ऐलान किया था कि मुल्क में जल्द आम चुनाव की मांग को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे. इमरान ने इस मार्च की शुरुआत 28 अक्टूबर को लाहौर से की थी. गुरुवार को इस मार्च का छठा दिन था, जिसमें इमरान ख़ान पंजाब प्रांत के वजीराबाद से गुजरने वाले थे. तभी उनपर हमला हुआ.  
 

 

Advertisement
Advertisement