पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान की शादी की खबरों पर पार्टी ने जानकारी दी है कि अभी तक इमरान ने शादी नहीं की है. पार्टी के मुताबिक इमरान ने बुशरा माणिका को शादी के लिए प्रपोज किया है. हालांकि बुशरा ने अभी तक इस प्रपोजल का कोई जवाब नहीं दिया है और इमरान से थोड़ा वक्त मांगा है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि शनिवार को मीडिया रिपोर्ट आई थी कि इमरान खान ने तीसरी शादी रचा ली है और उन्होंने उसी महिला से शादी की है, जिससे वे आध्यात्मिक दिशा-निर्देश लेने जाया करते थे. इमरान के सचिव ने इस खबर को मनगढ़ंत कहानी बताया था. रविवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की तरफ से स्पष्ट कर दिया है कि इमरान ने फिलहाल शादी नहीं की है.
क्या चुनाव के बाद शादी करेंगे इमरान?
पार्टी प्रवक्ता नईम उल हक ने पहले ही कहा था, 'मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. अगर इमरान को शादी करनी भी होगी, तो वो 2018 के चुनाव के बाद ही करेंगे.'
इमरान की पहली शादी जेमिमा खान से हुई थी और 9 साल बाद 22 जून, 2004 को तलाक हुआ था. इसके बाद इमरान ने रेहाम खान से दूसरी शादी की, जो महज 10 महीने ही टिक सकी.