Pakistani MNA Aamir Liaquat’s third marriage: पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पीटीआई के सांसद और लोकप्रिय टेलीविजन होस्ट डॉ. आमिर लियाकत हुसैन ने तीसरी बार शादी रचा ली है. 49 वर्षीय सांसद की 18 साल की सईदा दानिया शाह से तीसरी शादी पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों की शादी बुधवार को हुई जिसकी जानकारी आमिर लियाकत हुसैन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. इसी दिन आमिर की दूसरी पत्नी ने उन्हें तलाक भी दिया.
इंस्टाग्राम पर अपनी तीसरी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के सांसद ने लिखा, 'पिछली रात 18 साल की सईदा दानिया शाह के साथ शादी रचा ली. ये दक्षिण पंजाब के लोधरण से एक सम्मानित सादात परिवार से ताल्लुक रखती हैं.'
अपनी पोस्ट में तीसरी पत्नी की तारीफ करते हुए आमिर लियाकत ने आगे लिखा, 'बेहद प्यारी, खूबसूरत, सिंपल और डार्लिंग. मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करना चाहूंगा कि वो हमारे लिए दुआ करें. मैंने अभी-अभी जिंदगी के बुरे समय को पीछे छोड़ा है. वो गलत फैसला था.'
बुधवार को आमिर की दूसरी पत्नी अभिनेत्री टूबा आमिर ने इंस्टाग्राम के जरिए ही आमिर से तलाक का ऐलान किया था. अपनी पोस्ट में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि दोनों पिछले 14 महीनों से अलग रह रहे हैं.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'भारी मन के साथ मैं आपको अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक जानकारी दे रही हूं. मेरे करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को पता है कि हम 14 महीनों से अलग रह रहे हैं और ये इस बात का सबूत है कि हम दोनों साथ नहीं रह सकते. मेरे पास कोर्ट जाकर तलाक लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं बता नहीं सकती कि ये मेरे लिए कितना मुश्किल रहा है लेकिन मैं अल्लाह पर भरोसा करती हूं. मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि मेरे फैसले का सम्मान करें.'
आमिर की ये दूसरी शादी साल 2018 में हुई थी. आमिर ने जब इस शादी का ऐलान किया था तब उनकी पहली पत्नी सईद बुसरा इकबाल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि आमिर ने उन्हें फोन पर ही तलाक दे दिया. बुसरा ने बताया था कि इससे उनके बच्चों और उन्हें गहरी ठेस पहुंची है.
साल 2021 में आमिर ने अपनी शादी को लेकर दावा किया था कि उनकी केवल एक ही पत्नी हैं टूबा.
वहीं, आमिर की तीसरी पत्नी की बात करें तो आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की घोषणा से पहले सईदा के कई वीडियो पोस्ट किए हैं जिनमें से कुछ में वो बॉलीवुड के गानों पर लिपसिंक करती नजर आई है.