scorecardresearch
 

पाकिस्तान: पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच सुबह फिर झड़प, अब तक 7 की मौत

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सुबह होते ही पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच एक बार फिर झड़प शुरू हो गई. इमरान खान ने प्रदर्शनकारियों से पीएम आवास के घेराव के लिए चलने का आह्वान किया और कहा कि जब तब नवाज शरीफ इस्तीफा नहीं देते, तब तक वे डटे रहेंगे. प्रदर्शनकारी पाकिस्तानी सचिवालय के बेहद करीब पहुंच गए हैं. पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement
X

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सुबह होते ही पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच एक बार फिर झड़प शुरू हो गई. इमरान खान ने प्रदर्शनकारियों से पीएम आवास के घेराव के लिए चलने का आह्वान किया और कहा कि जब तब नवाज शरीफ इस्तीफा नहीं देते, तब तक वे डटे रहेंगे. प्रदर्शनकारी पाकिस्तानी सचिवालय के बेहद करीब पहुंच गए हैं. पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement

देर रात प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर के बेहद करीब पहुंच गए. ताहिर-उल-कादरी और इमरान खान की अगुवाई में प्रदर्शनकारी नवाज शरीफ के घर की तरफ बढ़ रहे हैं. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गांसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की, जिसमें 7 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. पुलिस की इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए.

इस बीच प्रदर्शनकारी लाहौर और कराची में भी फैल गए हैं. सरकार ने हालात पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाया है. करीब 100 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. प्रदर्शनकारी लगातार ‘आजादी’ और ‘नवाज जाओ’ के नारे लगा रहे हैं. इस बीच जियो टीवी के ऑफिस पर प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया यही नहीं कुछ लोगों ने लाहौर में भी कई दुकानों में लूटपाट की.

Advertisement

इस्लामाबाद के वीआईपी इलाके में देर रात उस समय दहशत की स्थिति पैदा हो गई, जब लाठियां लेकर हजारों प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास की ओर कूच करने लगे. इसके साथ प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच 17 दिन से जारी गतिरोध ने नया मोड़ ले लिया.

पुलिस ने इमरान खान और ताहिर-उल-कादरी की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाई, लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. आधी रात के आसपास इस्लामाबाद में हालात बिगड़ने लगे जहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रदर्शन स्थल से हटने को तैयार नहीं थे. तनाव बढ़ने के साथ ही शरीफ लाहौर रवाना हो गए. देर रात सरकार की तरफ से किए गए ऐलान में शरीफ के इस्तीफे की बात साफ तौर पर खारिज कर दी गई.

प्रदर्शनकारी शरीफ और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नेशनल असेंबली से प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे. इससे कुछ ही देर पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक के नेता कादरी ने प्रदर्शन स्थल बदलने की घोषणा की थी.

प्रदर्शनकारियों के मार्च शुरू करने से पहले गृह मंत्रालय ने घोषणा कर दी थी कि उन्हें रोकने के लिए जवानों को तैनात किया जाएगा. इमरान और कादरी दोनों शरीफ के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इमरान पिछले साल के आम चुनाव में धांधली होने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

इमरान ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री आवास तक मार्च की अगुवाई करंगा. मेरे सारे समर्थक मेरे साथ होंगे.’ उन्होंने महिलाओं और बच्चों से कहा कि जब तक वह नहीं कहें वे लोग रुके रहें और उनके साथ नहीं आएं.

इससे कुछ देर पहले ही कादरी ने भी इसी तरह का फैसला किया था. इमरान ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने को कहा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से प्रदर्शनकारियों को नहीं रोकने का आग्रह किया.

Advertisement
Advertisement