scorecardresearch
 

PAK शिक्षा मंत्री का आरोप, 'इमरान खान रॉ के एजेंट, लेकर चल रहे दुश्मनों का एजेंडा'

पाकिस्‍तान के शिक्षा मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने कहा कि इमरान खान पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम दुश्‍मनों के अजेंडे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इससे पहले, पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाया था.कहा था कि इमरान खान की पार्टी कानून प्रवर्तन अधिकारियों को बदनाम करने की साजिश रच रही है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

राजनीतिक और आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान मे हालात ठीक नहीं हैं. सरकार और पूर्व पीएम, पीटीआई चीफ इमरान खान के बीच टकराव जारी है. इसी बीच पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री  राणा तनवीर हुसैन ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने दावा किया है कि इमरान खान भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के एजेंट हैं. दरअसल 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद पड़ोसी मुल्क में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इन प्रदर्शनों के बाद से पाक के पूर्व पीएम चौतरफा घिर गए हैं. सरकार उनके खिलाफ कई तरह के आरोप पहले भी लगा चुकी है. 

Advertisement

पीटीआई पर बैन लगाने की मांग
बता दें कि पाकिस्ता की मीडिया के जरिए सोमवार को सामने आया है कि पाकिस्‍तान के शिक्षा मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने कहा कि इमरान खान दुश्‍मनों के अजेंडे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. तनवीर हुसैन ने यह भी मांग की है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर बैन लगाया जाए. नवाज शरीफ की पार्टी के वरिष्‍ठ नेता तनवीर ने कहा कि 9 मई को सैन्‍य ठिकानों पर हमलों के बाद अब पीटीआई एक राजनीतिक दल नहीं रह गई है. उधर, इससे पहले, पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाया था. इसमें दावा किया गया है कि खुफिया एजेंसियों ने एक फोन कॉल के जरिए एक बातचीत को ट्रेस किया है. इससे पता चला है कि इमरान खान की पार्टी कानून प्रवर्तन अधिकारियों को बदनाम करने की साजिश रच रही है. 

Advertisement

इमरान पर साजिश रचने के भी आरोप
जानकारी के मुताबिक, सनाउल्लाह ने शनिवार रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था उनके (इमरान के ) इस कदम का उद्देश्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अपराध में झूठा फंसाना और बाद में इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाना था. गृह मंत्री ने दावा किया था कि देश की एजेंसियों ने पीटीआई नेता इमरान के घर फर्जी छापेमारी और बलात्कार की साजिश रचने सहित कई साजिशों का खुलासा करने वाली बातचीत को पकड़ा. 

इमरान ने किया था पलटवार
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान ने रविवार को सनाउल्लाह पर पलटवार करते हुए कहा कि सनाउल्लाह साफ तौर पर मीडिया में आने वाली "डरावनी कहानियों" को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. इमरान ने ट्वीट किया, अगर जेलों में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के बारे में कोई संदेह था, तो इस प्रमाणित अपराधी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से ऐसे सभी संदेह दूर हो जाने चाहिए.

9 मई के लिए माफी मांगे इमरानः इशाक डार
इसके बाद सोमवा को सामने आया है कि नवाज शरीफ की पार्टी के नेता तनवीर ने इमरान खान की पार्टी और उसके लोगों को 'दुष्ट' कहा है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के वित्तमंत्री इशाक डार ने संकेत दिया है कि देश में जारी सियासी गतिरोध को दूर करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से बातचीत की जा सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि पहले पूर्व पीएम को अपनी गलतियां सुधारनी चाहिए. उन्होंने  नौ मई को हुई हिंसा के लिए देश से माफी मांगने की बात भी कही है. बता दें कि इमरान खान की इस्लामाबाद हाई कोर्ट से हुई गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने देशभर में हिंसक प्रदर्शन किया था और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement