पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग होनी है. हालांकि सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो गई थी. लेकिन हंगामे के बाद संसद को स्थगित कर दिया गया है. इसी बीच एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल, इमरान खान आज संसद नहीं पहुंचे. इतना ही नहीं उनकी पार्टी के अधिकतर सांसद भी गायब रहे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इमरान खान प्लान-बी तैयार रहे हैं.
बता दें कि सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई थी. सभी की निगाहें इमरान खान का इंतजार कर रही थी. लेकिन इमरान संसद नहीं पहुंचे. इतना ही नहीं, उनकी पार्टी के अधिकतर सांसद इस कार्यवाही से नदारद रहे. वहीं इमरान की पार्टी की ओऱ से शाह महमूद कुरैशी ने संसद को संबोधित किया.
जानकारी के मुताबिक जब विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए तैयारियां कर रहा था. तब इमरान खान कानून के एक्सपर्ट्स के साथ बैठक कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सलाह मशविरा किया.
वहीं इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान संसद पहुंचीं. उन्होंने कहा कि इमरान खान का भविष्य काफी बेकार है. उधर विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ ने संसद में कहा कि इमरान खान ने असंवैधानिक फैसला लिया. उन्होंने स्पीकर से कहा कि आज आप संविधान के लिए खड़े हो जाएं. सही मायनों में स्पीकर का किरदार अदा करें.