scorecardresearch
 

शहबाज सरकार ने विदेश यात्रा पर लगाई रोक... इमरान खान ने कहा-धन्यवाद

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार को थैंक्यू कहा है. दरअसल गुरुवार को सरकार ने 80 लोगों के विदेश जाने पर रोक लगा दी है. इन लोगों में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी का भी नाम शामिल है.

Advertisement
X
नो फ्लाई लिस्ट में इमरान खान का नाम शामिल (फाइल फोटो)
नो फ्लाई लिस्ट में इमरान खान का नाम शामिल (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नो-फ्लाई सूची में रखे जाने के बाद शुक्रवार को उन्हें देश छोड़ने से रोकने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उनका विदेश जाने का कोई प्लान नहीं है, क्योंकि न तो विदेश में उनकी कोई संपत्ति है और न ही विदेश में उनका कोई व्यवसाय चल रहा है. सरकार ने इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के पूर्व विधानसभा सदस्यों को कथित तौर पर गुरुवार को देश छोड़ने से रोक दिया गया था.

Advertisement

इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा,"मैं ईसीएल पर अपना नाम डालने के लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि मेरी विदेश यात्रा की कोई योजना नहीं है, क्योंकि न तो विदेश में मेरी कोई संपत्ति या व्यवसाय है और न ही देश के बाहर कोई बैंक खाता है." उन्होंने कहा, "अगर मुझे छुट्टी मनाने का मौका मिलता है, तो मैं हमारे उत्तरी पहाड़ों में जाऊंगा, पृथ्वी पर वह मेरी पसंदीदा जगह है."

निकास नियंत्रण सूची (ईसीएल) पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है. वह उन व्यक्तियों पर निगरानी रखती है, जिन्हें लंबित अदालती मामलों या अन्य कारणों से देश छोड़ने की अनुमति नहीं है. गुरुवार को जानकारी दी गई थी कि पाकिस्तान सरकार ने खान, उनकी पत्नी और पार्टी के लगभग 80 लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया, "संघीय सरकार ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी सहित 80 लोगों के नाम नो-फ्लाई सूची में जोड़ने का फैसला किया है." 70 वर्षीय खान और उनकी पार्टी के कई शीर्ष नेता 9 मई को भ्रष्टाचार के एक मामले में पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के सिलसिले में मुकदमों का सामना कर रहे हैं.

अमेरिका भाग सकते हैं इमरान खान

खबर है कि इमरान खान अमेरिका भागने की तैयारी कर रहे हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के पदाधिकारी और राज्यमंत्री कुंडी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था, मैं आप लोगों को कुछ खबरें देने जा रहा हूं जो मुझे अपने सूत्रों से मिली हैं : इमरान खान जल्द ही अमेरिका में राजनीतिक शरण के लिए आवेदन करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement