scorecardresearch
 

काला हेलमेट, लंबी-लंबी ढाल... कोर्ट में कुछ यूं पहुंचे इमरान खान, उड़ा मजाक

पीटीआई के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो में, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बुलेटप्रूफ हेलमेट पहने देखा जा सकता है, जो फांसी से पहले मौत की सजा पाने वाले कैदी के सिर पर खींचा गया काला हुड जैसा दिखता है. जबकि इमरान के सुरक्षाकर्मी उनके चारों ओर बुलेटप्रूफ ढाल में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर इमरान का मजाक उड़ाया जा रहा है.

Advertisement
X
कोर्ट में पेशी के लिए जाते हुए इमरान खान
कोर्ट में पेशी के लिए जाते हुए इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को एक आतंकवाद-निरोधी अदालत के सामने पेश हुए. दरअसल पिछले महीने लाहौर में इमरान के घर के बाहर उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. उस संबंध में इमरान के खिलाफ तीन मामले दर्ज हुए हैं. इसी मामले में जमानत के लिए इमरान मंगलवार को अदालत पहुंचे. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इमरान खान की अंतरिम जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है.

Advertisement

पीटीआई के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो में, इमरान खान को बुलेटप्रूफ हेलमेट पहने देखा जा सकता है, जो फांसी से पहले मौत की सजा पाने वाले कैदी के सिर पर लगाया गया काला हुड जैसा दिखता है. जबकि इमरान के सुरक्षाकर्मी उनके चारों ओर बुलेटप्रूफ ढाल में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

इमरान को पकड़कर ले जा रहे सुरक्षाकर्मी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति इमरान खान को पकड़कर कोर्टरूम में लेकर जा रहा है क्योंकि वह बुलेटप्रूफ हेलमेट पहने हुए हैं और वो बाहर का नहीं देख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर उड़ाया जा रहा मजाक

लेकिन सोशल मीडिया पर इमरान की इस वीडियो को लेकर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. एक ट्विटर यूजर ने इमरान खान के बुलेटप्रूफ हेलमेट को सिर की सुरक्षा के लिए बाल्टी समझकर उनका मजाक उड़ाया.

Advertisement

वहीं एक और यूजर ने ट्विटर पर इमरान के हेलमेट की तुलना डीजे मार्शमैलो (DJ Marshmello) से कर दी. बता दें कि मार्शमैलो अपने हेलमेट पहनने के लिए ही पहचाने जाते हैं.

इमरान पर पहले हो चुका है हमला

इससे पहले पीटीआई प्रमुख पिछले साल 3 नवंबर को एक रैली के दौरान घायल हो गए थे. उस वक्त पंजाब के वजीराबाद में एक चुनावी रैली के भाषण के दौरान इमरान खान के कंटेनर-माउंटेड ट्रक पर एक बंदूकधारी ने गोली चला दी थी.

Advertisement
Advertisement