पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन पर जानलेवा हमला हुआ था. अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इमरान पर बड़ा आरोप लगाया है. ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि इमरान खान ने भारत से मिला स्वर्ण पदक 'बेच' दिया है. आसिफ ने कहा कि इमरान को ये पदक तब मिले थे, जब वह क्रिकेट खेला करते थे.
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान इन दिनों महंगे गिफ्ट बेचने के मामले में सरकार के निशाने पर हैं. इमरान खान ने 2018 में सऊदी अरब के दौरे के दौरान उन्हें तोहफे में मिली महंगी ग्राफ कलाई घड़ी (रिस्टवॉच) सहित कई अन्य बेशकीमती तोहफों को मुनाफे के लिए बेच दिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा गया है कि एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इमरान खान ने एक स्वर्ण पदक बेच दिया, जो उन्हें भारत से मिला था.
इमरान खान 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे. उन्हें अरब देशों की यात्राओं के दौरान वहां के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे. उन्हें कई यूरोपीय देशों के राष्ट्रप्रमुखों से भी बेशकीमती गिफ्ट मिले थे, जिन्हें इमरान ने तोशाखाना में जमा करा दिया था. लेकिन इमरान खान ने बाद में तोशाखाना से इन्हें सस्ते दामों पर खरीदा और बड़े मुनाफे में बेच दिया. इस पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार ने बकायदा कानूनी अनुमति दी थी.
ये भी देखें