जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान पूरी तरह से घिर गया है. पड़ोसी मुल्क इतना बौखला गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बयान जारी करते हुए सफाई देनी पड़ी कि पाकिस्तान का पुलवामा हमले में कोई हाथ नहीं है. लेकिन अगर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयान वाले वीडियो को ही ध्यान से देखें तो उसमें ही गड़बड़ दिखाई दे रही है. लगभग 6 मिनट के वीडियो में ही 20 से अधिक कट लगे हुए थे, यानी वीडियो को कई बार एडिट किया गया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे अपने देश को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है. पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि इमरान खान देश को संबोधित करेंगे.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये एक रिकॉर्डेड वीडियो है, ना कि कोई लाइव वीडियो. इस वीडियो में ही इतने कट दिख रहे हैं, जो उस बात पर मुहर लगाते हैं जिसमें ये सिद्ध होता है कि इमरान खान बिना सेना के कुछ फैसला नहीं ले सकते हैं.
6 मिनट के भाषण के वीडियो के दौरान 1.40 सेकंड, 1.48 सेकंड, 1.55 सेकंड पर कट्स की शुरुआत होती है और पूरे वीडियो में कई मौके आते हैं जहां कट लगातार जारी हैं. जो इस बात की ओर अंदेशा जाहिर करते हैं कि वीडियो को कई बार एडिट किया गया है.
Prime Minister Imran Khan giving Policy Statement of Pakistan on the Pulwama attack in Indian Occupied Kashmir.@ImranKhanPTI
(19.02.19)#PMIKTheStatesman pic.twitter.com/bLNvH5PMiY
— PTI (@PTIofficial) February 19, 2019
ऐसा कई बार आरोप लगता रहा है कि इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के पीछे पाकिस्तान की सेना का हाथ है और सेना ने हाल ही में हुए आम चुनाव में इमरान खान की मदद की थी. इमरान खान के लिए सिर्फ सेना ही नहीं बल्कि वहां पर मौजूद आतंकवादियों का रुख भी हमेशा नरम ही रहा है. चुनाव से पहले कई बार इमरान के द्वारा सेना के पक्ष में बयान दिए गए थे.
कई आतंकवादियों ने भी पाकिस्तान की पार्टी के लिए चुनाव में प्रचार किया था. जो साफ दिखाता है कि इमरान की नीति उनके वादों से बिल्कुल अलग है. ऐसा कई बार साबित हो चुका है कि पाकिस्तानी सेना के शह पर खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तान की सरकार भारत विरोधी नीतियों को लागू करती है.
आपको बता दें कि अपने संबोधन में इमरान खान भारत को धमकाते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर भारत हमारे खिलाफ कोई एक्शन लेता है, तो हम उसका करारा जवाब देंगे. इमरान ने कहा कि अगर भारत पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कोई सबूत देता है, तो वह जरूर एक्शन करेंगे.