scorecardresearch
 

इमरान पर कातिलाना हमले के बाद भड़के समर्थक, लंदन में नवाज शरीफ के घर का घेराव

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है. हालांकि, इस हमले में घायल हुए इमरान की जान बच गई है. इमरान खान पर हमले के बाद उनके समर्थक बुरी तरह नाराज हैं. उन्होंने लंदन में स्थित नवाज शरीफ के घर के बाहर भी जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है.

Advertisement
X
लंदन में स्थित नवाज शरीफ के घर एवेनफील्ड हाउस (Avenfield House) के बार इमरान समर्थकों को प्रदर्शन (File Photo))
लंदन में स्थित नवाज शरीफ के घर एवेनफील्ड हाउस (Avenfield House) के बार इमरान समर्थकों को प्रदर्शन (File Photo))

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कातिलाना हमले के बाद पूरे पाकिस्तान में उनके समर्थक भड़क उठे हैं. लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद से लेकर ब्रिटेन की राजधानी लंदन तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इमरान खान पर हुए हमले से PTI कार्यकर्ता इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने लंदन में नवाज शरीफ के घर के बाहर भी उग्र विरोध-प्रदर्शन किया.

Advertisement

इमरान खान पर हुई गोलीबारी की खबर जैसे ही फैलने लगी. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लंदन में स्थित घर एवेनफील्ड हाउस (Avenfield House) के बाहर इमरान खान समर्थक PTI के कार्यकर्ता इकट्ठा होने लगे. देखते ही देखते कुछ देर में यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. प्रदर्शनकारियों के हाथ में पाकिस्तान और PTI के झंडे थे. सभी एक सुर में नवाज शरीफ और पाकिस्तान की वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सर्वोच्च नेता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस समय लंदन में रह रहे हैं. लेकिन उनकी पार्टी पीएमएल-एन के लोग अब भी राजनीतिक मामलों में मार्गदर्शन के लिए उनकी तरफ ही देखते हैं. इसके पहले भी कई बार इमरान खान की पार्टी PTI के समर्थक नवाज शरीफ के घर के बाहर धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं.

Advertisement

इमरान खान पर कब-कैसे हुआ हमला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को वजीराबाद में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ. कार्यक्रम में एक आरोपी ने उन पर फायरिंग की, जिसमें इमरान खान घायल हो गए. उनके अलावा 9 और लोग जख्मी हुए हैं. फायरिंग में एक शख्स की मौत की बात भी सामने आ रही है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना गुनाह भी कबूल लिया है.

हमलावर ने पूछताछ में क्या कहा?

हमले को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपने कबूलनामे में आरोपी ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उसी ने इमरान खान पर गोली चलाई थी. उसका कहना है कि इमरान खान और उनकी पार्टी के द्वारा अजान के समय लाउड स्पीकर बजाया जा रहा था, उससे काफी शोर हो रहा था. उसके अलावा आरोपी शख्स को इस बात पर भी नाराजगी थी कि इमरान जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. बस इसी वजह से उस युवक ने एक ऑटोमैटिक राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें इमरान खान को तो पैर में गोली लगी, वहीं बाकी 9 लोग भी जख्मी हुए. एक शख्स की हमले में मौत भी हो गई.

Advertisement

PTI ने लगाया साजिश रचने का आरोप

इमरान खान की पार्टी ने पीएम शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और आईएसआई के  मेजर जनरल फैसल को इस हमले के लिए जिम्मेदार बताया है. मियां असलम इकबाल और अन्य पार्टी नेताओं ने जोर देकर कहा है कि इमरान खान के खिलाफ ये जानलेवा साजिश इन लोगों ने की है. अभी के लिए पीएम शहबाज शरीफ या मेजर जनरल फैसल ने इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है. स्थिति को समझते हुए अभी किसी भी तरह की बयानबाजी से बचा जा रहा है. पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैं इमरान खान पर हुई फायरिंग की निंदा करता हूं. इस मामले में तुरंत रिपोर्ट मांगी गई है.

हमले की टाइमिंग पर उठ रहे सवाल

इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले की टाइमिंग को लेकर पार्टी सवाल खड़ा कर रही है. असल में इस समय इमरान खान पूरे पाकिस्तान में आजादी मार्च निकाल रहे हैं. उन्होंने 28 अक्टूबर को आजादी मार्च शुरू किया था, जो अभी कई और दिनों तक चलने वाला है. लेकिन गुरुवार को हुए कार्यक्रम में इमरान खान पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस समय इमरान तोशखाना मामले में बुरी तरह फंसे हुए हैं. उन्हें दोषी भी मान लिया गया है और उनकी संसद की सदस्यता भी रद्द हो चुकी है. ऐसे में राजनीतिक के लिहाज से ये उनके लिए एक बड़ा सियासी झटका है. इसी वजह से इमरान खान ने सड़क पर उतरने का फैसला किया था और शहबाज शरीफ की सरकार को उखाड़ फेंकने की कसम खाई थी.

Advertisement
Advertisement