पाकिस्तान में विपक्षी नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने एलान किया है कि उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ बुधवार को संसद के संयुक्त सत्र में हिस्सा नहीं लेगी. बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को संसद का ये संयुक्त सत्र एलओसी के हालात पर चर्चा के लिए बुलाया है. इमरान ने अपनी पार्टी की सेंट्रल एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि बुधवार को संयुक्त सत्र में हिस्सा लेना इस संसद को मान्यता देने के समान होगा.
इमरान ने कहा, "मैं नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री नहीं मानता और मैं इस संसद का अनुमोदन नहीं करना चाहता. बुधवार को संसद के संयुक्त सत्र में ऐसा कुछ भी नहीं सामने आएगा जिस पर सोमवार को आल पार्टी कॉन्फ्रेंस में विचार नहीं किया गया हो."
इमरान ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते नवाज शरीफ से इस्तीफा देने की मांग की.