अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने कहा कि आगामी 14 अगस्त को उनकी पार्टी पिछले साल हुए आम चुनाव के दौरान हुई कथित धांधली के विरोध में ‘पाकिस्तान के इतिहास की सबसे बड़ी रैली’ निकालेगी.
तहरीक-ए-इंसाफ आम चुनाव में नवाज शरीफ की पीएमएल-एन से हार गई थी. इमरान खान ने अपनी पार्टी की हार के लिए चुनाव में धांधली को जिम्मेदार बताया था. वह मतों की फिर से गणना किए जाने की मांग करते रहे हैं.
इमरान ने कहा कि वह पिछले 14 महीनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी चिंताओं का निवारण करने से इंकार किया.
उन्होंने कहा, ‘14 अगस्त को इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी और हम सरकार पर दबाव डालेंगे कि वह हमारी मांगों को पूरी करे.’ इमरान ने कहा कि वह आगामी 11 अगस्त को चुनाव में धांधली के संदर्भ में सबूत पेश करेंगे.