scorecardresearch
 

'पाकिस्तान को एक पैसा भी मत देना...', झल्लाए इमरान खान, IMF को लिखेंगे चिट्ठी

इमरान खान का कहना है कि वह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को पत्र लिखकर कहेंगे कि वह पाकिस्तान को देने वाली आर्थिक मदद रोक दें. इमरान ने कहा कि जब तक पाकिस्तान चुनाव में हुई धांधली की जांच का आदेश नहीं दिया जाता, तब तक आईएमएफ नकदी संकट में डूबे पाकिस्तान को कोई मदद नहीं दें. 

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान

पाकिस्तान में चुनाव के बाद अब नई सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) गठबंधन में नई सरकार चलाएगी. पीएमएल-एन के नेता शहबाज शरीफ देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे जबकि आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद संभालेंगे. इस बीच जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का नया बयान सामने आया है.

Advertisement

इमरान खान का कहना है कि वह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को पत्र लिखकर कहेंगे कि वह पाकिस्तान को देने वाली आर्थिक मदद रोक दें. इमरान ने कहा कि जब तक पाकिस्तान चुनाव में हुई धांधली की जांच का आदेश नहीं दिया जाता, तब तक आईएमएफ नकदी संकट में डूबे पाकिस्तान को कोई मदद नहीं दें. 

बता दें कि रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद इमरान खान के इस संदेश को उनके वकील अली जफर ने प्रसारित किया. जफर ने कहा कि आईएमएफ को एक चिट्ठी लिखी जाएगी कि पाकिस्तान चुनाव में धांधली की जांच की ऑडिट रिपोर्ट आने तक पाकिस्तान को किसी तरह का कर्ज नहीं दिया जाए. 

यह भी पढ़ें: PAKISTAN ELECTIONS: पाकिस्तान में चुनाव के 12 दिन बाद भी कोई फैसला नहीं, क्या सेना संभालेगी कमान?

जफर ने कहा कि आईएमएफ के कानूनों के मुताबिक वह ऐसे देशों की मदद नहीं करता, जहां लोकतांत्रिक सरकारें नहीं हैं. निष्पक्ष चुनावों के बाद ही किसी देश में लोकतांत्रिक सरकार संभव हो पाती है. 

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान अपनी आर्थिक स्तर में सुधार के लिए काफी हद तक आईएमएफ की मदद पर निर्भर है. मौजूदा समय में पाकिस्तान का आईएमएफ के साथ तीन अरब डॉलर का समझौता हुआ है. इस धनराशि में से आईएमएफ पाकिस्तान को दो किश्तों में फंड दे चुका है और आखिरी किश्त के तहत मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत तक पाकिस्तान को 1.2 अरब डॉलर की मदद मिल सकती है. 

इमरान खान ने लगाया चुनाव में धांधली का आरोप?

पाकिस्तान में बीते आठ फरवरी को आम चुनाव हुए थे. इमरान खान ने इन चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त के इस्तीफे की भी मांग की थी. उन्होंने कहा था कि मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में असफल रहे हैं. ऐसे में उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए.

पाकिस्तान में नई सरकार का फॉर्मूला

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाल ही में घोषणा की है कि PML-N की तरफ से शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बनेंगे. दोनों ही पार्टियां अलांयस की सरकार बनाने के लिए तैयार हो गई हैं.  बिलावल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि PPP और PML-N ने जरूरी संख्याबल हासिल कर लिया है और अब हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं. 

Advertisement

वहीं, समझौते के फॉर्मूले के मुताबिक, शहबाज शरीफ देश के नए प्रधानमंत्री जबकि PPP के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी का राष्ट्रपति बनना तय है. इसके अलावा PML-N की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (50 साल) को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement