पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. इमरान ने सोमवार को ट्वीट किया कि भारत आधिकारिक कश्मीर में लगातार कश्मीरियों के साथ अत्याचार हो रहा है, वहां बेगुनाह कश्मीरियों को मारा जा रहा है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को मानकर कश्मीर की समस्या को सुलझाना चाहिए.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ''भारतीय सुरक्षा फोर्स के द्वारा भारत आधिकारिक कश्मीर में कश्मीरियों को मारा जा रहा है, ये निंदनीय है. अब समय आ गया है कि भारत को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों को मानकर कश्मीर की समस्या को सुलझाना चाहिए. ये ही कश्मीर के लोगों की इच्छा है.''
Strongly condemn the new cycle of killings of innocent Kashmiris in IOK by Indian security forces. It is time India realised it must move to resolve the Kashmir dispute through dialogue in accordance with the UN SC resolutions & the wishes of the Kashmiri people.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 22, 2018
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इन दिनों निकाय चुनाव चल रहे हैं. इस बीच, लगातार स्थानीय लोगों और सेना के बीच झड़प की खबरें आती रही हैं. इसके अलावा सेना के द्वारा घाटी में छुपे आतंकियों के खिलाफ भी लगातार ऑपरेशन चलाया जाता है. अब इन्हीं घटनाओं को ढाल बना इमरान खान ने भारत पर आरोप लगाए हैं.
शाहनवाज हुसैन ने किया इमरान पर पलटवार
इमरान खान के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने उनपर पलटवार किया है. शाहनवाज ने कहा कि इमरान खान कंगाल और आतंकी देश के प्रधानमंत्री हैं, उनसे अपना देश नहीं संभल रहा है और हमें नसीहत दे रहे हैं. पाकिस्तान में हर रोज़ आतंकवाद के कारण लोगों मारे जाते हैं.
बीजेपी नेता बोले कि कश्मीर में शांति के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है, इसलिए आतंकियों को रोज मारा जाता है. कश्मीर की जनता मोदी सरकार से खुश हैं, वहां पर राज्यपाल शासन है. उन्होंने कहा कि इमरान खान अपने मन से कुछ नहीं कह सकते हैं, जो आईएसआई लिखकर दे देती इमरान खान बोल देते हैं. हम कश्मीर के मुद्दे पर किसी का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने के बाद इमरान खान ने इस तरह कश्मीर का राग अलापा है. इससे पहले भी वह लगातार इस तरह की बातें करते आए हैं.
इससे पहले सरकार गठन के कुछ दिनों बाद ही इमरान सरकार में मंत्री शिरीन मजारी ने दावा किया था कि उनकी सरकार कश्मीर मसले को सुलझाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रही है. हालांकि, बाद में इस प्रकार का कोई प्रस्ताव सामने नहीं आया था.
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले पाकिस्तान की ओर से भारत के साथ न्यूयॉर्क में ही बातचीत का प्रस्ताव दिया गया था. जिसे भारत ने पहले स्वीकार कर लिया था पर बाद में आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान की हत्या के बाद ये बातचीत कैंसिल हो गई थी.
यूएन में भी अपने भाषण के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी. सुषमा ने पाकिस्तान को उनकी जमीन से भारत में आतंकियों को भेजने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने पर काफी खरी-खोटी सुनाई थी.