scorecardresearch
 

इमरान खान मेरे घर आते थे, फिर तुड़वा दी मेरी शादी... बुशरा बीबी के पूर्व पति का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बुशरा बीबी के पूर्व पति ने कहा है कि इमरान खान पहले उनके घर आते थे और उन्होंने धीरे-धीरे उनकी शादी ही तुड़वा दी.

Advertisement
X
इमरान खान और बुशरा बीबी
इमरान खान और बुशरा बीबी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर फरीद मानेका ने पीटीआई चीफ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर फरीद का कहना है कि इमरान खान ने बुशरा बीबी के अनुयायी बनकर घर में एंट्री ली और धीरे-धीरे उनकी शादी तुड़वाकर खुद साल 2018 में बुशरा बीबी से निकाह कर लिया. खावर फरीद ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि उनकी शादी ठीक चल रही थी, जो पूर्व पीएम इमरान खान की वजह से टूट गई. 

Advertisement

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो से बात करते हुए खावर फरीद ने कहा, ''साल 1989 में मेरी शादी हुई. उस समय मेरी और बुशरा की जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी. लोग हमारे घर की मिसाल दिया करते थे. सालों बाद जब इस्लामाबाद में राजनीतिक प्रदर्शन शुरू हुए, तो इमरान खान की पीरी मुरीदी (किसी का अनुयायी बनना) की आड़ में पहली बार बुशरा बीबी से मुलाकात हुई.''

खावर फरीद ने अपनी कहानी सुनाते हुए कहा, ''इमरान खान और बुशरा बीबी की मुलाकात का सिलसिला साल 2015-16 में शुरू हुआ था. बुशरा बीबी को उनकी बहन मरियम ने इमरान खान से मिलवाया था. उसके बाद से ही इमरान खान का हमारे घर आना-जाना शुरू हो गया था. धीरे-धीरे इमरान खान का आना-जाना बढ़ता गया. इमरान खान के ज्यादा घर आने से परिवार के लोग भी तनाव में आने लगे. मेरी वालिदा (मां) कहती थीं कि इमरान अच्छा आदमी नहीं है, इसे घर नहीं आने दिया करो.'' 

Advertisement

खावर फरीद ने आगे बताया, ''इमरान खान दो बार लाहौर मेरे घर आए. फिर उन्होंने बुशरा बीबी से इस्लामाबाद में भी मिलना शुरू कर दिया. इमरान खुद को बुशरा बीबी का अनुयायी कहने लगे. इसके बाद इमरान खान की मेरी इजाजत के बगैर ही बुशरा बीबी से फोन पर भी बात होने लगी. एक दिन अचानक इमरान खान मेरे घर आ गए, मेरे गुस्सा होने पर नौकर ने इमरान खान को घर से भी निकाल दिया. इस बात पर बुशरा मेरे से भी नाराज हुई. इसके बाद भी इमरान खान ने घर आना नहीं छोड़ा.'' 

इमरान के साथ घंटों समय गुजारती थीं बुशरा बीबी

खावर फरीद ने आगे कहा कि बुशरा खुद भी इमरान खान से मिलने जाने लगीं. दोनों एक साथ घंटों समय गुजारते थे. जब मैं पूछता था कि आप दोनों की मुलाकात क्यों हो रही है, तो बुशरा बीबी इसके पीछे रूहानी (धर्म से जुड़ा हुआ) कारण बता देती थीं. इसका अर्थ है कि इमरान खान खुद को बुशरा का अनुयायी कहते थे, इसलिए बुशरा कहती थीं कि वे इमरान से सिर्फ आध्यात्म से जुड़ी चीजों के लिए मिलती हैं. इसके कुछ समय बाद मेरे से बुशरा के तलाक के बाद दोनों ने निकाह कर लिया और इमरान ने मेरा शादीशुदा घर तोड़ दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि बुशरा बीबी ने साल 2017 में अपने पूर्व पति से तलाक लिया था, जिसके बाद साल 2018 में उन्होंने पीटीआई पार्टी के चीफ इमरान खान से निकाह कर लिया था. यह इमरान खान की तीसरी शादी थी. इससे पहले क्रिकेट स्टार रह चुके इमरान खान का दो बार तलाक हो चुका है.

Live TV

Advertisement
Advertisement