scorecardresearch
 

इमरान खान की पूर्व पत्नियों के बीच जुबानी जंग- मुकदमे की धमकी

जेमिमा ने कल कहा कि वह आश्वस्त कर रही है, अगर झूठ के सहारे बदनाम करने वाली यह किताब ब्रिटेन में प्रकाशित की गई. तब वह अपने बेटे की तरफ से मानहानि और निजता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करेंगी.

Advertisement
X
इमरान खान की पूर्व पत्नी ने रेहम के खिलाफ मानहानि के मुकदमे की धमकी दी
इमरान खान की पूर्व पत्नी ने रेहम के खिलाफ मानहानि के मुकदमे की धमकी दी

Advertisement

पाकिस्तान के क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने पत्रकार रेहम खान को धमकी दी है कि अगर उन्होंने झूठ के सहारे बदनाम करने वाली अपनी किताब ब्रिटेन में प्रकाशित की तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी.

रेहम ने दस महीने की शादी के बाद वर्ष 2015 में इमरान से तलाक ले लिया था. उन्होंने एक मां, पत्नी, पत्रकार और योद्धा के तौर पर अपने निजी अनुभवों को इस किताब में कलमबद्ध किया है.

जेमिमा ने कल कहा कि वह आश्वस्त कर रही है, अगर झूठ के सहारे बदनाम करने वाली यह किताब ब्रिटेन में प्रकाशित की गई. तब वह अपने बेटे की तरफ से मानहानि और निजता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करेंगी.

गौरतलब है कि किताब के कुछ अंश ऑनलाइन लीक होने के बाद से ही रेहम विवादों के केंद्र में बनी हुई है. किताब से नाराज पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई नेताओं ने 25 जुलाई को आम चुनावों के मद्देनजर रेहम पर एजेंडा चलाने का आरोप लगाया.

Advertisement

पीटीआई नेता 65 वर्षीय खान की जेमिमा से पहली शादी वर्ष 1995 में हुई थी। यह शादी नौ साल तक चली. खान के जेमिमा से दो बेटे हैं.

खान की तीसरी शादी को लेकर जनवरी में अटकलें लगनी शुरू हुई थी. हालांकि उन्होंने उन मीडिया खबरों को खारिज कर दिया था, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने एक जनवरी को बुशरा से गुपचुप तरीके से शादी कर ली.

बहरहाल, पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने 19 फरवरी को कहा था कि पार्टी प्रमुख ने एक सादे समारोह में बुशरा से शादी कर ली.

Advertisement
Advertisement