पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी को आगामी चुनाव के लिए 'बल्ला' चुनाव निशान का इस्तेमाल करने से रोक दिया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अंदर आतंरिक चुनाव नहीं हुए हैं और चुनाव चिन्ह पाने के लिए कानूनी आवश्यकताएं पूरी नहीं करता है.
ईसीपी ने कहा कि "बैट चिन्ह को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अंतरिक चुनावों के पूरा होने तक और पार्टी द्वारा कानूनी आवश्यकता को पूरा करने के बाद भविष्य में ही बैट चुनाव चिन्ह को आवंटित किया जा सकता है".
पाकिस्तान के सभी चार प्रांतों में प्रांतीय चुनाव आयोगों के कार्यालयों को ईसीपी द्वारा नवीनतम नोटिस भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि ईसीपी ने ऐसा निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि पीटीआई, पार्टी में आतंरिक चुनाव कराने में नाकाम रही है.
गौरतलब है कि पीटीआई ने पिछली बार 23 मार्च, 2013 को पार्टी में आतंरिक चुनाव कराए थे. ईसीपी ने कहा कि वह पीटीआई को तब तक 'बैट' को चुनाव प्रतीक के रुप में इस्तेमाल करने नहीं देगा, जब तक कि राजनीतिक दल पार्टी में आतंरिक चुनावों को सफलतापूर्वक पूरा नहीं करा लेता है.
आपको बता दें कि, पीटीआई अपने स्वयं के संविधान के मुताबिक हर चार साल में अंतर-पार्टी चुनाव कराने के लिए बाध्य है. वहीं ईसीपी ने पिछले महीने ही कहा था कि राजनीतिक दलों के आदेश (पीपीओ) 2002 की धारा 11 और 12 के तहत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को 'बल्ला' चिन्ह आवंटित करने के लिए अयोग्य है.