scorecardresearch
 

फर्जी डिग्री के फेर में फंसी इमरान खान की पत्नी रेहम खान

भारतीय राजनीति‍ में खलबली मचाने वाला फर्जी डिग्री का मामला अब पाकिस्तान में भी परेशानी का सबब बन सकता है. एक ब्रिटिश अखबार ने पाकिस्तान के राजनीतिक नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पत्नी रेहम खान के डिग्री पर सवाल उठा दिए हैं. अखबार का कहना है कि रेहम की प्रसारण पत्रकारिकता की डिग्री फर्जी है.

Advertisement
X
इमरान खान पत्नी रेहम खान के साथ (फाइल फोटो)
इमरान खान पत्नी रेहम खान के साथ (फाइल फोटो)

भारतीय राजनीति‍ में खलबली मचाने वाला फर्जी डिग्री का मामला अब पाकिस्तान में भी परेशानी का सबब बन सकता है. एक ब्रिटिश अखबार ने पाकिस्तान के राजनीतिक नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पत्नी रेहम खान के डिग्री पर सवाल उठा दिए हैं. अखबार का कहना है कि रेहम की प्रसारण पत्रकारिकता की डिग्री फर्जी है.

Advertisement

ब्रिटिश अखबार 'डेली मेल' ने लिखा है, 'रेहम ने बताया था कि उसने प्रसारण पत्रकारिता की डिग्री नार्थ लिंडसे कॉलेज से हासिल की है. लेकिन यह डिग्री फर्जी है क्योंकि कॉलेज में कभी इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई नहीं कराई गई और न ही कॉलेज में कभी इस नाम की कोई छात्रा पंजीकृत हुई.'

रिपोर्ट के मुताबिक, रेहम खान अपनी योग्यता को लेकर सच नहीं बोल रही हैं. दिलचस्प है कि 'डेली मेल' ही वह अखबार है जिसने साल के शुरू में रेहम की इमरान खान के साथ विवाह की खबर सबसे पहली दी थी.

दूसरी ओर, रेहम ने पहले जहां खबर को दुर्भावनापूर्ण और निराधार करार दिया, वहीं बाद में उन्होंने अपनी वेबसाइट पर अपनी योग्यता को बदल दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने ग्रिम्सबाई इंस्टीट्यूट मीडिया सेंटर से प्रसारण मीडिया में डिप्लोमा हासिल किया है.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement