क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी की ओर से इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले राजनीतिक मार्च में पहली बार उनके बेटे शामिल होंगे.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार 18 साल के सुलेमान और 15 साल के कासिम आजादी मार्च में शामिल होने के लिए 13 अगस्त को पाकिस्तान पहुंच सकते हैं.
सरकार को मध्यावधि चुनाव के लिए मजबूर करने के मकसद से किये जाने वाले इस आयोजन को लेकर काफी माहौल बन गया है. खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी 14 अगस्त को मार्च निकालेगी.
पूर्व पत्नी जेमिमा खान से हुए इमरान के दोनों बेटे ब्रिटेन में अपनी मां के साथ रहते हैं. दोनों पहले भी पाकिस्तान आये हैं लेकिन अपने पिता की पार्टी के किसी मार्च या धरने में पहली बार शामिल होंगे.