कट्टरपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने पहली बार सीरिया की दो महिलाओं का सिर कलम कर दिया है. सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक सिर कलम करने की ये घटना सीरिया के दैर अल-जोर प्रांत की है.
निगरानी संस्था का कहना है कि एक महिला और उसके पति का दैर अल-जोर में सिर कलम किया गया, जबकि दूसरी महिला और उसके पति का एक समूह के साथ सिर कलम किया गया. इन सभी को जादू टोने का आरोपी पाते हुए आईएस ने इनका सिर कलम किया.
इस्लामिक स्टेट की बर्बरता
इस्लामिक स्टेट जबसे वजूद में आया है तबसे सीरिया में कई विदेशी सहायता कर्मियों, विरोधियों, पत्रकारों और स्थानीय लोगों का सिर कलम करता रहा है जो उसके अनुसार इस्लामिक शरिया का उल्लंघन करते हैं.
आईएस ने कई अपराधों में दोषी महिला बंदियों को पत्थर मारकर मौत की सजा दी है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने महिलाओं का सिर कलम किया है.
हाल ही में आईएस ने पांच लोगों को रमजान के महीने में दिन का खाना खाने के लिए फांसी पर चढ़ा दिया था.