अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक जोरदार ब्लास्ट हुआ था और कुछ हमलावर एक होटल में हथियार लेकर दाखिल होते हुए भी देखे गए थे. दरअसल काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया था. इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चाइनीज होटल में हुए हमले में पांच चीनी नागरिक घायल हुए. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने इस बारे में जानकारी दी और कहा कि कल अफगानिस्तान के मध्य काबुल में एक होटल पर हुए हमले में पांच चीनी नागरिक घायल हुए थे.
हमलावरों को मौके पर ही किया ढेर
स्थानीय लोगों के मुताबिक होटल परिसर से तेज गोलियों और धमाकों की आवाजें सुनाई दीं थीं. इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई और को कल 18 लोगों को घायल बताया गया. बीते दिन स्थानीय पत्रकारों द्वारा कहा गया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख सुहैल शाहीन ने कहा कि मरने वाले 3 लोग हमलावर हैं. अफगानी सुरक्षा बलों ने हमलावरों को ढेर कर दिया है.
काबुल में अटैक ने ताज हमले की दिलाई थी याद
जानकारी के मुताबिक हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उस होटल में चीनी व्यापारी और अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के वीवीआईपी होटल में हुए आतंकी हमले ने भारत में लोगों को 2008 के मुंबई अटैक की याद दिला दी थी. काबुल में हुए इस होटल के आस-पास वैसा ही मंजर था जैसा कि 2008 में ताज होटल पर हमले के बाद खौफनाक दृश्य था.
5 चीनी नागरिक घायल
कल तालिबान ने दावा किया था कि सभी मेहमानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है लेकिन आज चीनी विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि उनके 5 नागरिक घायल हुए हैं.