scorecardresearch
 

अमेरिका में फिर दिखा गन कल्चर का कहर, फ्रीडम डे परेड में फायरिंग, 6 की मौत, 24 जख्मी

शिकागो के हाईलैंड पार्क में सोमवार को परेड निकाली जा रही थी लेकिन अचानक वहां गोलियां चलने लगीं. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय टीवी के मुताबिक इस फायरिंग में अब तक 6 लोगों की जान चली गई.

Advertisement
X
परेड के दौरान चली गोलियां, हमलावर फरार
परेड के दौरान चली गोलियां, हमलावर फरार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 246वां स्‍वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे थे अमेरिकी
  • किसी ऊंची बिल्डिंग से हमलावर ने गोलियां बरसायीं

शिकागो में इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में सोमवार को फ्रीडम डे पर परेड निकाली जा रही थी लेकिन अचानक वहां गोलियां चलने लगीं. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इलिनॉय के गवर्नर ने दावा किया है कि इस फायरिंग में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग जख्मी हो गए. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक ऊंची बिल्डिंग से यह फायरिंग की गई है. मालूम हो कि अमेरिका इस बार अपना 246वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है.

Advertisement

एक बंदूक बरामद, 20 साल हो सकती है संदिग्ध की उम्र

फरार हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस ने बताया कि उसकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है. उसका रंग सफेउ, लंबे काले बाल हैं. उसने सफेद या नीली रंग की टी-शर्ट पहन रखी है. पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना स्थल से एक बंदूक भी मिली है. पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि हमलावर काली रंग की एसयूवी में हो सकता है. बहरहाल हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके को घेर  लिया है. वहीं हमले के बाद लोगों से घर में रहने की अपील की गई है. पुलिस ने बताया कि हमलावर के मारे जाने की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वह अभी तक पकड़ा ही नहीं गया है.

प्रशासन ने घटना की जानकरी ट्विटर पर देते हुए लोगों से अपील की कि घटना स्थल से दूर रहें. पुलिस और जांच टीमों को अपना काम करने दें. डब्ल्यूजीएन टीवी ने सूत्रों का हवाला से बताया कि फायरिंग में कई लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए हैं.  

Advertisement

हमले में 57 लोगों के जख्मी होने की सूचना

अमेरिकी प्रतिनिधि ने मौत पर जताया दुख

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी प्रतिनिधि ब्रैड श्नाइडर ने बताया कि हाईलैंड पार्क में जब फायरिंग शुरू हुई तब वह और उनके जिले की अभियान टीम परेड में सबसे आगे की ओर थे. श्नाइडर ने ट्विटर पर कहा, "कई लोगों की जान जाने और कई लोगों के घायल होने की सूचना है. हमले के शिकार सभी लोगों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.


इलिनॉय के गवर्नर ने मौतों की पुष्टि की

परेड शुरू होने के 10 मिनट बाद हुई फायरिंग

शिकागो सन-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, परेड के शुरू होने के लगभग 10 मिनट बाद गोलियां चलाई गईं. इसके बाद परेड को रोक दिया गया. सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. शिकागो के सीबीएस 2 टेलीविजन ने परेड में मौजूद एक निर्माता के हवाले से बताया कि कई जोरदार धमाकों की आवाज सुनकर लोग मौके से भाग गए.

Advertisement
Advertisement