scorecardresearch
 

Hardeep Singh Nijjar की हत्या के मुद्दे पर फिर आया America का बयान, कही ये बात

अमेरिका ने एक बार फिर हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मामले में बयान दिया है. यूएस की तरफ से कहा गया है कि वह कनाडा के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं. इससे पहले भी अमेरिका निज्जर की हत्या के मामले में बयान जारी कर चुका है.

Advertisement
X
जो बाइडेन/जस्टिन ट्रूडो (File Photo)
जो बाइडेन/जस्टिन ट्रूडो (File Photo)

कनाडा में हुई हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका का एक बार फिर बयान आया है. अमेरिका ने कहा है कि वह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के संपर्क में है. यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम कनाडा से इस बारे में बातचीत कर रहे हैं. 

Advertisement

इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि कनाडा और भारत के बीच चल रही टेंशन में अमेरिका अपनी अलग कूटनीति पर चल रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अमेरिका ने कनाडा को खुफिया जानकारी मुहैया कराई थी, लेकिन कनाडा ने इसका मतलब कुछ और समझा, जिसके बाद भारत पर निज्जर की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा दिया.

NYT की यह रिपोर्ट तब थी आई जब कनाडा में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा था कि 'फाइव आईज साझेदारों के बीच साझा खुफिया जानकारी थी, जिसने कनाडाई धरती पर एक खालिस्तानी आतंकी की हत्या में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत के खिलाफ आक्रामक आरोप लगाने के लिए प्रेरित किया था.'

ये भी पढ़ें: कनाडा, ट्रूडो, निज्जर... जयशंकर और US विदेश मंत्री की मुलाकात में क्या हुई बात?

Advertisement

कैसे हुई थी निज्जर की हत्या?

18 जून 2023 में कनाडा के Surrey में निज्जर की हत्या हुई थी. निज्जर को मंदिर की पार्किंग में उसके ट्रक में गोली मारी गई थी. कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों की शुरुआती जांच के मुताबिक निज्जर को दो हमालवारों ने गोली मारी थी. घटनास्थल के पास ही तीसरा शख्स एक गाड़ी लेकर खड़ा हुआ था. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर इस गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए थे. इस मामले में अब तक किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: हत्या से पहले निज्जर कनाडा की खुफिया एजेंसियों के साथ लगातार कर रहा था सीक्रेट मीटिंग

निज्जर फर्जी पासपोर्ट से पहुंचा था कनाडा

कनाडाई मीडिया टोरंटो सन की रिपोर्ट के मुताबिक निज्जर 1997 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए शरणार्थी बनकर कनाडा पहुंचा था. शरण के लिए दी गई उसकी अर्जी को खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके ठीक 11 दिन बाद उसने कनाडाई मूल की एक महिला से शादी कर ली. हालांकि, इस शादी का मकसद सिर्फ कनाडा की नागरिकता हासिल करना ही था.

ये भी पढ़ें: कनाडा को झटका... अपील करते रहे ट्रूडो, ब्लिंकन ने जयशंकर के सामने नहीं उठाया निज्जर का मामला

इन मामलों में सामने आया निज्जर का नाम

Advertisement

1. निज्जर पर 2022 में पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप था.

2. उस पर अगस्त 2009 में राष्ट्रीय सिख संगत प्रमुख रूलदा सिंह की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था.

3. साल 2007 में लुधियाना के श्रृंगार सिनेमा में हुए ब्लास्ट में निज्जर का नाम था. इसमें 6 बेकसूर मारे गए थे.

4. पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह हत्याकांड में शामिल जगतार सिंह तारा को 2012 में 10 लाख रुपये उपलब्ध कराए थे.

5. निज्जर के लिए इंटरपोल का नोटिस भी जारी किया गया था. वह गुरुपतवंत सिंह पन्नू के आतंकी संगठन SFJ से जुड़ा हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement