आपने हिंदी फिल्मों में ऐसे किस्से खूब देखे होंगे जब किसी एक्सीडेंट के बाद हीरो या हिरोइन प्लास्टिक सर्जरी के जरिए अपना हुलिया बदल लेते हैं और फिर उन्हें कोई पहचान नहीं पाता. खैर, यह तो फिल्म की बात हुई, लेकिन एक महिला तो चार कदम और आगे बढ़ गई. जी हां, एक महिला ने भेष बदलने के लिए अपना सेक्स ही बदल डाला.
खबर के मुताबिक रूस की रहने वाली नतालिया पर भारी कर्ज था और कोर्ट की ओर से उन्हें बार-बार समन भेजा जा रहा था. कर्ज से घिरी 38 साल की नतालिया को कहीं से पैसे नहीं मिल रहे थे और जब उसे कुछ नहीं सूझा तो उसने कर्जदारों को चकमा देने के लिए अपना सेक्स ही बदल डाला. इस तरह वह महिला से पुरुष बन गई.
कोर्ट के कर्मचारी के मुताबिक, 'कर्ज से बचने के लिए महिला ने अपना सेक्स बदलवा दिया. हमने अपनी जांच के दौरान पाया कि नतालिया नाम की कोई महिला अब है ही नहीं और हमें उसकी जगह एक पुरुष मिला'.
सेक्स बदलने के बाद नतालिया ने अपना नाम एंड्रियान रख लिया. उसने नया पासपोर्ट बनाया और कुछ पैसे भी उधार ले लिए. यह पूछे जाने पर कि क्या अब एंड्रियान पर कोई मुकदमा नहीं चलेगा, कोर्ट के कर्मचारी ने कहा, 'जेंडर बदलने के बावजूद उसे पैसे चुकाने होंगे. नतालिया की ये कोशिश किसी काम नहीं आएगी. उसे देनदारों को कर्ज वापस करना होगा. अगर उसे लगता है कि वो ऐसा करके बच जाएगी, तो यह उसकी गलतफहमी है'.
फिलहाल, एंड्रियान फरार है.