scorecardresearch
 

परवेज मुशर्रफ को फिर आई कश्मीर की याद

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को एक बार फिर कश्मीर की याद सताने लगी है. दरअसल परवेज मुशर्रफ की मुश्किलें इन दिनों लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में वे लोगों का ध्यान दूसरी ओर बंटाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
परवेज मुशर्रफ (फाइल फोटो)
परवेज मुशर्रफ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को एक बार फिर कश्मीर की याद सताने लगी है. दरअसल मुशर्रफ की मुश्किलें इन दिनों लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में वे लोगों का ध्यान दूसरी ओर बंटाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. मुशर्रफ बोले- मैं देश छोड़कर नहीं भाग रहा

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर बढ़ते तनाव के बीच परवेज मुशर्रफ ने सियासी बयान दिया है. जानकारी के मुताबिक, मुशर्रफ ने एक टीवी चैनल से कहा है कि सीमा पर पाकिस्तान की 'जवाब' देने की एक सीमा है, क्योंकि आखिरकार उसकी गोलियों का शिकार कोई कश्मीरी ही बनता है. ऐसा कहकर उन्होंने यह जताने की कोशिश है कि पूरे कश्मीर पर पाकिस्तान का ही दावा है.

मुशर्रफ ने दावा किया, 'कश्मीर हमारे देश से जुड़ा अहम मसला है. इस पर किसी को भी शक नहीं होना चाहिए.' मुशर्रफ ने यह भी दावा किया कि भारत सरकार और सेना को दर्द झेल रही कश्मीरी जनता से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने मोदी को मुस्ल‍िम व पाकिस्तान विरोधी करार दे डाला.

बहरहाल, इतना तो साफ है कि जब-जब मुशर्रफ पर पाकिस्तान की अदालत की तलवार लटकती रहेगी, तब-तब वे कश्मीर के प्रति अपने प्रेम का इजहार इसी तरह करते रहेंगे. गौरतलब है कि कारगिल युद्ध की साजिश रचने के लिए मुशर्रफ को ही जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है.

Advertisement
Advertisement