पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को एक बार फिर कश्मीर की याद सताने लगी है. दरअसल मुशर्रफ की मुश्किलें इन दिनों लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसे में वे लोगों का ध्यान दूसरी ओर बंटाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. मुशर्रफ बोले- मैं देश छोड़कर नहीं भाग रहा
भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर बढ़ते तनाव के बीच परवेज मुशर्रफ ने सियासी बयान दिया है. जानकारी के मुताबिक, मुशर्रफ ने एक टीवी चैनल से कहा है कि सीमा पर पाकिस्तान की 'जवाब' देने की एक सीमा है, क्योंकि आखिरकार उसकी गोलियों का शिकार कोई कश्मीरी ही बनता है. ऐसा कहकर उन्होंने यह जताने की कोशिश है कि पूरे कश्मीर पर पाकिस्तान का ही दावा है.
मुशर्रफ ने दावा किया, 'कश्मीर हमारे देश से जुड़ा अहम मसला है. इस पर किसी को भी शक नहीं होना चाहिए.' मुशर्रफ ने यह भी दावा किया कि भारत सरकार और सेना को दर्द झेल रही कश्मीरी जनता से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने मोदी को मुस्लिम व पाकिस्तान विरोधी करार दे डाला.
बहरहाल, इतना तो साफ है कि जब-जब मुशर्रफ पर पाकिस्तान की अदालत की तलवार लटकती रहेगी, तब-तब वे कश्मीर के प्रति अपने प्रेम का इजहार इसी तरह करते रहेंगे. गौरतलब है कि कारगिल युद्ध की साजिश रचने के लिए मुशर्रफ को ही जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है.