नेपाल के ललितपुर में शनिवार को 'ज्यापू समाज जेष्ठ नागरिक आनंद निकेतन भवन' की नई इमारत का उद्घाटन किया गया. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा की मौजूदगी में इस इमारत का उद्घाटन किया.
यह आनंद निकेतन भवन वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक आदर्श वृद्धाश्रम है. इसमें वृद्धों की उचित देखभाल के लिए एक आधुनिक, विकलांग-अनुकूल सुविधा युक्त भवन है। इसमें हेल्थ चेकअप रूम, किचन, जरूरी फर्नीचर और अन्य उपकरणों के साथ 110 बिस्तर हैं.
HICDP प्रोजेक्ट के तहत बना ये वृद्धाश्रम
इस भवन का निर्माण भारत और नेपाल सरकार के बीच समझौते के तहत हाई इंपैक्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (HICDP) के जरिए हुआ है. भारत ने इस प्रोजेक्ट में 5 करोड़ नेपील रु की आर्थिक सहायता दी है.
इस मौके पर विनय मोहन क्वात्रा ने ज्यापू समाज को नेपाली सोसाइटी में योगदान के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ये परियोजना हमारे विकास सहयोग का एक अहम हिस्सा है. इन परियोजनाओं का उद्देश्य जमीनी स्तर पर सामुदायिक विकास करना है.
भारत ने नेपाल में ऐसे 450 प्रोजेक्ट पूरे किए
भारत ने नेपाल में ऐसे 450 से ज्यादा HICDP प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. यह प्रोजेक्ट पूरे नेपाल में दोनों देशों के बीच विकास सहयोग के तहत पूरे किए गए हैं.