scorecardresearch
 

सीरिया में बिल्डिंग की खुदाई में मिली सदियों पुरानी फर्श, 40 प्रेमिकाओं संग दिखे 2 रोमन देवता!

चौथी सदी की एक बिल्डिंग की खुदाई के दौरान करीब 1300 स्क्वायर फीट में फैला एक फर्श मिला है. इस फर्श पर रोमन देवताओं की भी तस्वीरें दिखती हैं. इसके अलावा फर्श पर अमेजन योद्धाओं का भी चित्रण है. फर्श का हर पैनल स्क्वायर-शेप की छोटी-छोटी रंगीन पत्थरों से भरी हुई है

Advertisement
X
यह मोजेक रोमन काल का बताया जा रहा है (Credit- AP)
यह मोजेक रोमन काल का बताया जा रहा है (Credit- AP)

एक्सपर्ट्स ने सदियों पुराना एक मोजेक खोज निकाला है. यह मोजेक रोमन काल का बताया जा रहा है. खास बात यह है कि मोजेक (फर्श) अब तक खराब नहीं हुई है. सीरिया में 11 साल पहले शुरू हुए युद्ध के बाद वहां की यह अब तक की सबसे खास खोज बताई जा रही है. मोजेक पर रोमन देवताओं का भी चित्रण है. 

Advertisement

यह मोजेक सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स के करीब रस्तन में मिली है. इस मोजेक में प्राचीन अमेजन लड़ाकों को दिखाया गया है. यह 120 स्क्वायर मीटर (करीब 1300 स्क्वायर फीट) में फैला है. मोजेक एक पुराने बिल्डिंग के अंदर दबा था. इसकी खुदाई सीरिया के पुरावशेष और संग्रहालय के जनरल डायरेक्टोरेट की ओर से कराया जा रहा था.

पड़ोसी देश के नाबू म्यूजियम के लेबनानी और सीरियन बिजनेसमैन ने इस प्रॉपर्टी को खरीदा था और फिर सीरिया की सरकार को दान दे दिया था. यह प्रॉपर्टी चौथी सदी की बताई जा रही है. मोजेक का हर पैनल स्क्वायर-शेप की छोटी-छोटी रंगीन पत्थरों से भरी हुई है. हर पत्थर का एक किनारा करीब आधे इंच का है.

डायरेक्टरेट के एक्सकैवेशन और आर्केलॉजिकल रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. ह्यूमन साद ने कहा कि मोजेक पर रोमन माइथोलॉजी में जिक्र किए गए प्राचीन अमेजन योद्धाओं को दिखाया है.

Advertisement

Associated Press से बातचीत में डॉ. साद ने कहा- हमारे सामने एक ऐसी खोज है जो दुनियाभर के लिए बहुत दुर्लभ है. उन्होंने बताया कि मोजेक पर ग्रीक और ट्रोजन के बीच हुए युद्ध के कई सीन्स भी दिखाए गए हैं.

मोजेक पर नेपच्यून, प्राचीन रोमन समुद्र के देवता और उनकी 40 प्रेमिकाओं का भी चित्रण है. डॉ. साद ने कहा- अब तक हम इस बात का पता नहीं लगा पाए हैं कि यह मोजेक किस तरह की बिल्डिंग पर बना है. यह कोई पब्लिक बाथहाउस है या कुछ और? क्योंकि अब तक खुदाई का काम पूरा नहीं हुआ है.

unique discovery

बता दें कि बीते दशक में लड़ाई के दौरान सीरिया की कई धरोहरों को लूट लिया गया था और उन्हें नष्ट कर दिया गया था. हालांकि, साल 2016 में विरोधी ताकतों को देश से भगाने के बाद सीरिया की सरकार अलेप्पो का सदियों पुराना बाजार फिर से बसाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement