दक्षिण अफ्रीका में बाघ के कई वीडियो आप देख चुके होंगे, लेकिन यह वीडियो देखकर आप बिल्कुल दंग रह जाएंगे. इस स्लोमोशन वीडियो में बाघ को मांस के टुकड़े के लिए 10 फीट ऊपर छलांग लगाते हुए दिखाया गया है. 14 महीने की बच्ची और 13 फीट लंबा अजगर, वीडियो हुआ वायरल
यह बाघ जिस पिंजड़े में रहता है मांस के टुकड़े के लिए उसकी दीवार से भी ऊंची छलांग लगाता दिखाया गया है. इस वीडियो को शूट करने वाले ने ऑनलाइन शेयर करते हुए लिखा- 'अगर आप इसे करीब से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि यह बाघ अपने पिंजड़े की दीवार से भी ऊंची छलांग लगाता है. प्रभावशाली जानवर.'
टूरिस्ट मांस के टुकड़े को दूर फेंक देता है और बाघ इसे दबोच लेता है. मांस के बड़े से टुकड़े के लिए बाघ करीब 10 फीट ऊंची छलांग लगाता है जो देखना अपने आप में बहुत रोचक है.
देखें पूरा वीडियोः