गैराज चलाने वाले और कर्ज में फंसे 41 वर्षीय एक भारतीय मैकेनिक ने बहरीन में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.
प्रमु सुधीर को अपने मुहराक सिटी श्रमिक आवास में शनिवार की सुबह मृत पाया गया. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. गल्फ डेली न्यूज ने उसके चचेरे भाई प्रसन्न कुमार के हवाले से बताया कि केरल निवासी सुधीर ने शनिवार सुबह पंखे से फांसी लगा ली.
भारतीय दूतावास के प्रभारी राम सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जैसे ही हम उनसे अनापत्ति प्रमाण पत्र पा लेंगे, हम शव को भारत भेज देंगे. कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट में कहा गया है कि वह कर्ज में डूबा हुआ था, जिसे वह अदा नहीं कर सका था. वह सात साल से बहरीन में था.
इनपुट: भाषा