पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के पांचवें दिन, अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि भारत के साथ मिलकर काम करने का उसका मजबूत इतिहास रहा है और दोनों देश एक ऐसे करार के लिए सकारात्मक ढंग से लगे हैं जो दोनों के लिए आरामदेह है.
अमेरिकी जलवायु परिवर्तन विशेष दूत टोड स्टर्न ने कहा कि इस सम्मेलन के उद्घाटन के दिन पेरिस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच भेंट आश्चर्यजनक रही है जिसमें दोनों नेताओं ने असाधारण रूप से अपने विचार एक दूसरे के सामने रखे.
उन्होंने कहा, ‘भारत और अमेरिका का मिलकर काम करने का मजबूत इतिहास है. यह अब भी चल रहा है. सबसे आश्चर्यजनक बैठक तब थी जब राष्ट्रपति ओबामा प्रधानमंत्री मोदी से मिले. मैं बैठक में था. यह असाधारण रूप से विचार विनिमय था और उल्लेखनीय रहा.’
- इनपुट भाषा