प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने पीएम एंथनी अल्बनीज से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों पर भी चर्चा हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्द्रपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्व अपने विचारों अथवा एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें स्वीकार्य नहीं है. प्रधानमंत्री अल्बानीज ने इस संदर्भ में जो कदम उठाए हैं इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझे एक बार फिर आश्वस्त किया है. वे ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते रहेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का परिपेक्ष्य केवल दो देशों तक सीमित नहीं है. यह क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से भी जुड़ा है. कछ दिन पहले हिरोशिमा में क्वाड समिट के दौरान हमने इंडो-पैसिफिक पर भी चर्चा की. भारत और ऑस्ट्रेलिया का सहयोग ग्लोबल साउथ की प्रगति में भी लाभदायक हो सकता है.
जनवरी में तीन मंदिरों पर हुए हमले
बता दें कि इस साल जनवरी महीने में खालिस्तानी अलगाववादियों ने ऑस्ट्रेलिया में स्थित कई हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाया था. ये हमले मेलबॉर्न और ब्रिसबेन में हुए थे.
#WATCH ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की थी और आज भी बात की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्व अपने विचारों या एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें स्वीकार्य नहीं है: प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/CczGpiGqQQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2023
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर 4 मार्च को हमला हुआ था. यहां खालिस्तानी अलगाववादियों ने हमले के साथ मंदिर की दीवारों पर आपत्तिजनक पेंटिंग भी की है. यह हमला तब हुआ जब उस दिन शनिवार की सुबह लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे. मंदिर की दीवार पर बदमाशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम और 'आतंकवाद', 'सिख 1984 नरसंहार' जैसे शब्द लिख दिये थे.
ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न में 15 दिन में तीसरे हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड़
इससे पहले ब्रिसबेन के गायत्री मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने धमकी भरे कॉल किये थे. एक शख्स ने मंदिर के अध्यक्ष डॉ जय राम को कॉल कर 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के लिए धमकाया. साथ ही कहा कि हिंदुओं को खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह का समर्थन करना चाहिए.
इससे पहले 29 जनवरी को खालिस्तान समर्थकों ने मेलबर्न में खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह करवाने की घोषणा की थी. जब भारतीयों ने इसका विरोध किया था. तो खालिस्तानी समर्थकों ने हिंसा की थी.
17 जनवरी को मेलबर्न के स्वामीनारायण मंदिर पर हमला किया गया था. मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए थे. इससे पहले विक्टोरिया में भी मंदिरों पर हमले किए गए थे. इन हमलों के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने ऐसे जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ एक्शन का भरोसा दिया था.
टी-20 मोड में भारत ऑस्ट्रेलिया संबंध
इससे पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को परिभाषित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट की भाषा में कहूं तो हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी 20 मोड में आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच संबंधों को जोड़ने वाले पुल हैं. आज प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से वार्ता में हमने अगले दशक में अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात की. नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की.
पीएम मोदी ने कहा कि पीएम अल्बानीज के साथ चर्चा के दौरान खनन और महत्वपूर्ण खनिज के संबंध रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर सकारात्मक चर्चा हुई. नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग के लिए ठोस क्षेत्र की पहचान की गई है. ग्रीन हाइड्रोजन पर एक टास्क फोर्स के गठन का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई CEO's से विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर मेरी उपयोगी बात हुई.