भारत में जन्मे एक व्यापारी ने इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में एक छोटे शहर के मेयर का कार्यभार संभाला है. जालंधर में जन्मे काउंसिलर केवल सिंह अठवाल को डर्बीशायर में इरेवाश के मेयर के तौर पर निर्वाचित किया गया.
अठवाल 1960 के दशक में ब्रिटेन गए थे. उन्हें और उनके प्रतिद्वंद्वी को 25-25 वोट मिले थे. उसके बाद निवर्तमान मेयर काउंसिलर वाल क्लेयर ने अपने निर्णायक मत का इस्तेमाल किया और मेयर के पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के अठवाल को लेबर पार्टी के फ्रैंक फिलिप्स पर तरजीह दी.
अठवाल ने कहा, ‘इरेवाश के मेयर के तौर पर निर्वाचित होकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और परिषद का प्रतिनिधित्व करने के लिए अत्यधिक प्रयास करूंगा और आने वाले वर्षों में इस शानदार नगर के लोगों की सेवा करूंगा.'