भारत आ रहा मलेशियाई एयरलाइंस का एक विमान अचानक ऑटोपायलट गड़बड़ी का शिकार हो गया, हालांकि वह सुरक्षित वापसी में कामयाब रहा. मलेशियाई एयरलाइंस इस साल दो बड़े हादसों का शिकार हो चुकी है.
एक बयान में बताया गया कि फ्लाइट संख्या एमएच-198 शनिवार रात 10:20 बजे कुआलालंपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हुआ लेकिन ऑटोपायलट गड़बड़ी के बाद इस बोइंग 737-800 को वापस लौटना पड़ा. कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देर रात 2:01 मिनट पर यह सुरक्षित लौट आया.
विमान कंपनी ने कहा, गड़बड़ी से विमान या यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा. बहरहाल, एहतियात के तौर पर ऑपरेटिंग कैप्टन ने लौटने का फैसला किया. विमान कंपनी ने सोशल मीडिया पर आई उन खबरों को खारिज कर दिया कि विमान में आग लगी थी. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि जलते ईंधन के कारण विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा.
याद रहे कि 239 लोगों के साथ जा रहे मलेशिया एयरलाइन के विमान एमएच 370 का 8 मार्च को संपर्क कट गया था. तब से इसका कोई पता नहीं चला और मलबा भी नहीं मिला है. इसके बाद 17 जुलाई को पूर्वी यूक्रेन में विमान एमएच 17 एक मिसाइल की चपेट में आ गया था जिससे 289 लोग मारे गए थे.