कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ है. ट्रूडो के इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. कनाडा ने भारत पर कार्रवाई करते हुए एक सीनियर डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया है. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के एक सीनियर डिप्लोमैट को पांच दिन के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा है.
कनाडा सरकार की ओर से की गई कार्रवाई पर अब आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के बेटे बलराज सिंह निज्जर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हरदीप सिंह निज्जर के 21 वर्षीय बेटे बलराज सिंह निज्जर ने कहा है कि परिवार और दोस्तों को हमेशा से यह लगता था कि पिता की हत्या में भारत का हाथ है.
कनाडा सरकार की ओर से की गई कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए बलराज सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को पिता की हत्या में भारत के शामिल होने की बात कही है. इसके बाद हमें राहत महसूस हो रही है."
हरदीप के दो बेटों में से बड़े बेटे बलराज सिंह निज्जर ने आगे कहा, "परिवार और करीबी दोस्तों को हमेशा से इसका संदेह था कि उनकी हत्या में भारत सरकार का हाथ है. यह केवल समय की बात थी कि सच्चाई कब सामने आएगी. जब हमने यह खबर सुनी कि पीएम ट्रूडो ने संसद में कहा है कि उनके पिता की हत्या में भारत का हाथ है तो मुझे राहत महसूस हुई कि आखिरकार सच्चाई लोगों के सामने आ रही है."
बलराज सिंह निज्जर ने ट्रूडो के साथ-साथ संघीय कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलिवरे और एनडीपी नेता जगमीत सिंह को भी इस मुद्दे को उठाने के लिए धन्यवाद दिया है. निज्जर ने आगे कहा कि उम्मीद है कि सरकार एक कदम और आगे बढ़ेगी और हत्यारे को कठघरे में लाएगी. सरकार प्रतिबंध लगाती है या जो भी कदम उठाती है, हम एक परिवार के रूप में उसका इंतजार कर रहे हैं.
हत्या के वक्त वहीं मौजूद था बलराज
रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को जब गोली मारी गई थी उस वक्त उसका बेटा बलराज सिंह निज्जर उससे कुछ मीटर की ही दूरी पर था. बलराज का कहना है कि हत्या से पांच मिनट पहले हरदीप सिंह ने गुस्से में घर फोन किया था और रात का खाना तैयार रखने के लिए कहा था.
बलराज ने आगे कहा कि उसके पिता की हत्या सिर्फ एक सिख की हत्या नहीं, बल्कि एक धार्मिक स्थल के अध्यक्ष की हत्या थी, जिसे उसके ही धार्मिक स्थल के बाहर गोली मार दी गई. मुझे उम्मीद है सरकार इस पर विचार करेगी. यह बहुत गंभीर मामला है. साथ ही विदेशी हस्तक्षेप कोई छोटी बात नहीं है.
जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर क्या आरोप लगाया?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कनाडा की संसद (हाउस ऑफ कामंस) में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत सरकार की संलिप्तता पर सवाल उठाते हुए कहा, "कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही है. कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या में किसी अन्य देश या विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह हमारी संप्रुभता का उल्लंघन है. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है."
कौन था हरदीप निज्जर और कैसे हुई थी हत्या?
खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह करने की कोशिश करने वाली जमात में हरदीप सिंह निज्जर का नाम काफी आगे था. वह पंजाब के जालंधर जिले के भारसिंहपुर गांव का रहने वाला था. हरदीप सिंह निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकवादी घोषित कर रखा था. इसके अलावा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
जून 2023 में कनाडा के सर्रे शहर में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. निज्जर को मंदिर की पार्किंग में उसके ट्रक में गोली मारी गई थी. कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों की शुरुआती जांच के मुताबिक निज्जर को दो हमालवारों ने गोली मारी थी. इस मामले में अब तक किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.