scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर भारत को दुनिया भर से मिल रही बधाई, पुतिन ने दिया खास संदेश

भारत आज यानी 26 जनवरी 2023 का 74वां गणतंत्र दिवस मना जा रहा है. इस बार सबसे खास है कि पहली बार आदिवासी महिला भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में परेड की सलामी ली है. गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली पहुंचे हुए हैं. दुनिया भर से कई देशों ने खास अंदाज में भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी हैं.  

Advertisement
X
फोटो- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फोटो- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

26 जनवरी, 2023 यानी आज भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. नई दिल्ली में होने वाली परेड इसलिए खास रही क्योंकि पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया भर से कई देशों ने भी बधाई संदेश दिया है. इनमें कुछ देशों ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की ओर से भी भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में कहा है कि, ''ऑस्ट्रेलिया और भारत कभी इतने करीब नहीं रहे, जितने आज हैं. यह उन संभावनाओं को स्मरण कराता है जो हमारे साझा भविष्य में निहित हैं और जिसकी हम आशा करते हैं. ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए भारत का धन्यवाद करता है.'' 

अमेरिका ने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन ने कहा है कि, ''भारत और अमेरिका की साझेदारी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारियों में से एक है.''

संयुक्त अरब अमीरात की ओर से भी भारत को वीडियो संदेश के साथ खास बधाई दी गई है. यूएई की ओर से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि, ''74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के लोगों को UAE की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं . आशा है कि हमारी लंबे समय से चलती आ रही मित्रता और बहुआयामी संबंध आने वाले सालों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे.'' 

Advertisement

सऊदी अरब की ओर भारत को 74वें गणतंत्र दिवस के लिए बधाई संदेश दिया गया है. सऊदी अरब की ओर से कहा गया है कि, "नई दिल्ली में सऊदी अरब के दूतावास की ओर से सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.''

74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत को ब्रिटेन की ओर से भी बधाई संदेश जारी किया गया है. ब्रिटेन की ओर से संदेश में कहा गया है कि, ''दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई.''

भारत के करीबी मित्र देश कहे जाने वाले रूस की ओर से भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई है. रूस की ओर से कहा गया है कि, ''सभी भारतीय दोस्तों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.''

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी गणतंत्र दिवस की भारत को खास बधाई दी है. पुतिन के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, ''तकनीक, साइंस, समाज और आर्थिक समेत कई क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियां किसी से नहीं छुपी हैं. वैश्विक स्थिरता व सुरक्षा को सुनिश्चित करने में भारत का बड़ा योगदान है.''

Advertisement

बयान में आगे कहा गया कि, '' दोनों देशों की जो विशेष साझेदारी है, उसे हम ज्यादा महत्व देते हैं. मैं आश्वस्त हूं कि हम एक साथ काम करके हर क्षेत्र में हो रहे विकास को जारी रख सकते हैं. यह भारत और रूस के लोगों के मौलिक हितों को पूरा करता है."

Advertisement
Advertisement