26 जनवरी, 2023 यानी आज भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. नई दिल्ली में होने वाली परेड इसलिए खास रही क्योंकि पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया भर से कई देशों ने भी बधाई संदेश दिया है. इनमें कुछ देशों ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की ओर से भी भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में कहा है कि, ''ऑस्ट्रेलिया और भारत कभी इतने करीब नहीं रहे, जितने आज हैं. यह उन संभावनाओं को स्मरण कराता है जो हमारे साझा भविष्य में निहित हैं और जिसकी हम आशा करते हैं. ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए भारत का धन्यवाद करता है.''
सभी भारतीयों को #गणतंत्रदिवस की शुभकामनाएं। Prime Minister @AlboMP sends his best wishes on India's #RepublicDay – which is also #AustraliaDay! “The coincidence of our national days makes this an opportunity to celebrate the depth of our friendship.” #dosti #26January pic.twitter.com/6TO3q3HbPN
— Barry O’Farrell AO (@AusHCIndia) January 26, 2023
अमेरिका ने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन ने कहा है कि, ''भारत और अमेरिका की साझेदारी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारियों में से एक है.''
Happy 74th Republic Day India! We join you today in celebrating India's Constitution. As @SecBlinken said, “the partnership between India and the United States is simply one of the most consequential in the world.”
— State_SCA (@State_SCA) January 25, 2023
Look forward to our continued collaboration!
संयुक्त अरब अमीरात की ओर से भी भारत को वीडियो संदेश के साथ खास बधाई दी गई है. यूएई की ओर से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि, ''74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के लोगों को UAE की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं . आशा है कि हमारी लंबे समय से चलती आ रही मित्रता और बहुआयामी संबंध आने वाले सालों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे.''
74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर #भारत के लोगों को #UAE की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं | आशा है कि हमारी लम्बे समय से चलती आ रही मित्रता और बहुआयामी संबंध आने वाले सालों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे | 🇮🇳🇦🇪 #HappyRepublicDay pic.twitter.com/EGzyMvYIxI
— UAE in India (@UAEembassyIndia) January 26, 2023
सऊदी अरब की ओर भारत को 74वें गणतंत्र दिवस के लिए बधाई संदेश दिया गया है. सऊदी अरब की ओर से कहा गया है कि, "नई दिल्ली में सऊदी अरब के दूतावास की ओर से सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.''
The Royal Embassy of Saudi Arabia wishes everyone a very Happy Republic Day.
— Saudi Embassy in New Delhi (@KSAembassyIND) January 26, 2023
सऊदी अरब के दूतावास की ओर से सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।#RepublicDay2023 #SaudiArabia #India pic.twitter.com/JNuWS2Lzvx
74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत को ब्रिटेन की ओर से भी बधाई संदेश जारी किया गया है. ब्रिटेन की ओर से संदेश में कहा गया है कि, ''दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई.''
Happy 74th Republic Day to the largest democracy in the world!
— UK in India🇬🇧🇮🇳 (@UKinIndia) January 26, 2023
सभी भारतीयों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!🇮🇳 pic.twitter.com/Df2nUpwHPN
भारत के करीबी मित्र देश कहे जाने वाले रूस की ओर से भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई है. रूस की ओर से कहा गया है कि, ''सभी भारतीय दोस्तों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.''
🎆 Wishing a very happy #RepublicDay to all our Indian friends! 🇷🇺🤝🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/HMNRZWYGzC
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) January 26, 2023
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी गणतंत्र दिवस की भारत को खास बधाई दी है. पुतिन के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, ''तकनीक, साइंस, समाज और आर्थिक समेत कई क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियां किसी से नहीं छुपी हैं. वैश्विक स्थिरता व सुरक्षा को सुनिश्चित करने में भारत का बड़ा योगदान है.''
बयान में आगे कहा गया कि, '' दोनों देशों की जो विशेष साझेदारी है, उसे हम ज्यादा महत्व देते हैं. मैं आश्वस्त हूं कि हम एक साथ काम करके हर क्षेत्र में हो रहे विकास को जारी रख सकते हैं. यह भारत और रूस के लोगों के मौलिक हितों को पूरा करता है."