scorecardresearch
 

विदेश मंत्रियों की बातचीत असफल रही तो चीजें होंगी खतरनाक: ग्लोबल टाइम्स

ग्लोबल टाइम्स ने एक्सपर्ट्स के हवाले से लिखा कि अगर चीन-भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक सकारात्मक परिणाम तक पहुंचने में विफल रहती है तो ये खतरनाक संकेत हो सकते हैं. 

Advertisement
X
एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी (फोटो- PTI)
एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात
  • चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स की चेतावनी
  • 'बातचीत असफल रहने के खतरनाक संकेत हो सकते हैं'

रूस की राजधानी मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात हो रही है. लेकिन इस मुलाकात से पहले चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स की ओर से चेतावनी दी गई है. ग्लोबल टाइम्स ने एक्सपर्ट्स के हवाले से लिखा कि अगर चीन-भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक सकारात्मक परिणाम तक पहुंचने में विफल रहती है तो ये खतरनाक संकेत हो सकते हैं. 

Advertisement

ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि अगर चीन और भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक से सकारात्मक नतीजे नहीं निकलते हैं, या दोनों पक्ष समझौते पर अमल नहीं करते हैं तो यह एक खतरनाक संकेत हो सकता है. जिसका मतलब होगा कि चीन और भारत में शांति से समाधान निकलने की संभावना कम है. चीनी अखबार लिखता है चीन और भारत के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक सीमा पर तनाव को कम करने लिए महत्वपूर्ण होगी.

मॉस्को में हो रही मुलाकात

रूस के मॉस्को में चल रही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक से इतर विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात कर रहे हैं. लद्दाख सीमा पर पिछले कुछ दिनों में हलचल बढ़ी है, ऐसे में इस मुलाकात से बातचीत का कुछ रास्ता निकलने के आसार हैं.

Advertisement

बता दें कि बीते दिनों ही मॉस्को में ही भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात हुई थी, लेकिन उसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया. क्योंकि चीन ने फिर लद्दाख सीमा के इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की, ऐसे में अब जब विदेश मंत्री मिल रहे हैं तो मई से लेकर अबतक की गई चीन की गुस्ताखियों का कच्चा चिट्ठा उनके सामने रखेंगे.
 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement