रूस की राजधानी मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात हो रही है. लेकिन इस मुलाकात से पहले चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स की ओर से चेतावनी दी गई है. ग्लोबल टाइम्स ने एक्सपर्ट्स के हवाले से लिखा कि अगर चीन-भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक सकारात्मक परिणाम तक पहुंचने में विफल रहती है तो ये खतरनाक संकेत हो सकते हैं.
ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि अगर चीन और भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक से सकारात्मक नतीजे नहीं निकलते हैं, या दोनों पक्ष समझौते पर अमल नहीं करते हैं तो यह एक खतरनाक संकेत हो सकता है. जिसका मतलब होगा कि चीन और भारत में शांति से समाधान निकलने की संभावना कम है. चीनी अखबार लिखता है चीन और भारत के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक सीमा पर तनाव को कम करने लिए महत्वपूर्ण होगी.
If the China-India foreign ministers' meeting fails to reach a positive result, or the two sides cannot execute the reached agreement at the front line, this could be a dangerous signal that China and India are unlikely to solve the crisis peacefully: analysts https://t.co/ETu9iRVQ3t
— Global Times (@globaltimesnews) September 10, 2020
मॉस्को में हो रही मुलाकात
रूस के मॉस्को में चल रही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक से इतर विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात कर रहे हैं. लद्दाख सीमा पर पिछले कुछ दिनों में हलचल बढ़ी है, ऐसे में इस मुलाकात से बातचीत का कुछ रास्ता निकलने के आसार हैं.
बता दें कि बीते दिनों ही मॉस्को में ही भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों की मुलाकात हुई थी, लेकिन उसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया. क्योंकि चीन ने फिर लद्दाख सीमा के इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की, ऐसे में अब जब विदेश मंत्री मिल रहे हैं तो मई से लेकर अबतक की गई चीन की गुस्ताखियों का कच्चा चिट्ठा उनके सामने रखेंगे.
ये भी पढ़ें